ननिहाल नैनीताल पहुंचीं बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला, किए मां नयना देवी के दर्शन

नैनीताल : बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला इन दिनों अपने परिवार के साथ नैनीताल प्रवास पर हैं। अपने इस निजी भ्रमण के दौरान उन्होंने न केवल बचपन की स्मृतियों को ताजा किया, बल्कि नैनीताल की सुंदरता और उत्तराखंड की पर्यटन संभावनाओं की भी सराहना की। अभिनेत्री ने उत्तराखंड पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए एक विशेष कार्य शुरू करने के संकेत दिए।

इस बीच नैनीताल में सैर व नौकायन के दौरान उर्वशी ने मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि नैनीताल उनके हृदय के अत्यंत निकट है क्योंकि उनका बचपन यहीं उनकी माँ मीरा रौतेला के मायके, ममकोट (ननिहाल) में बीता है। इस दौरान उन्होंने मां नयना देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की और नैनी झील में नौकायन का आनंद लिया। उर्वशी शहर के भोटिया बाजार और तिब्बती बाजार में भी सादगी भरे अंदाज में दिखाई दीं। उन्होंने स्थानीय व्यंजनों का स्वाद लिया और लोगों के साथ फोटो व सेल्फी लीं। उन्होंने कहा कि झीलों, पहाड़ियों और मंदिरों से सजा नैनीताल धरती का स्वर्ग है तथा यह स्थान न केवल पर्यटन बल्कि चलचित्र निर्माण के लिए भी उपयुक्त है। उन्होंने कहा कि वह नैनीताल में किसी फिल्म की शूटिंग करते हुए अपने बचपन को जीना चाहेंगी।

उन्होंने बताया कि इससे पूर्व उन्होंने अपने परिवार सहित अल्मोड़ा स्थित बाबा जागेश्वर धाम और चितई मंदिर में भगवान गोलू देवता के दर्शन किए तथा इसके पश्चात कैंचीधाम में बाबा नीब करौरी महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। अभिनेत्री ने बताया कि वह शीघ्र ही उत्तराखंड पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए एक विशेष परियोजना पर कार्य आरंभ करने वाली हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें पहाड़ी लोगों का अपनापन और सादगी हमेशा अपनी ओर आकर्षित करती है।

वार्ता के दौरान पंतनगर विमानक्षेत्र का नाम लेते हुए उनके “पंत” शब्द पर मुस्कुराने को लेकर सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चा हो रही हैं। प्रशंसक इस पर क्रिकेटर ऋषभ पंत का नाम जोड़कर चुटकियां ले रहे हैं। हालांकि उर्वशी पूर्व में ही ऋषभ को लेकर अपने संबंधों से इंकार कर चुकी हैं। उर्वशी ने सोशल मीडिया पर नैनीताल की झील, मंदिरों और वादियों की अनेक झलकियां साझा कीं और लिखा-“नैनीताल मेरा घर है, मेरी आत्मा का हिस्सा।” उनके इन पोस्टों पर लाखों लोगों ने प्रशंसा व्यक्त की और लिखा कि “नैनीताल लौट आया अपना बचपन।” स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि यदि उर्वशी जैसी प्रसिद्ध अभिनेत्री नैनीताल में फिल्मांकन करती हैं तो इससे पर्यटन और स्थानीय अर्थव्यवस्था दोनों को लाभ मिलेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें