बहराइच-लखीमपुर मार्ग पर भिड़ीं बोलेरो गाड़ियां, टक्कर के बाद सड़क बनी अखाड़ा, पुलिस ने दोनों पक्षों पर दर्ज किया केस

लखीमपुर खीरी। जनपद के बहराइच-लखीमपुर मार्ग पर बोलेरो वाहनों की टक्कर के बाद गाली-गलौज और मारपीट का मामला सामने आया है। घटना 17 अप्रैल 2025 की रात बसडीहा चौराहा के पास पेट्रोल पंप के समीप हुई, जहां मामूली टक्कर के बाद विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी।

दोनों पक्षों की शिकायत पर खमरिया थाने में क्रॉस एफआईआर दर्ज की गई है।

शिकायतकर्ता श्रीराम मनवार ने आरोप लगाया कि उनके बड़े भाई प्रेमसागर वर्मा अपने साथियों के साथ बोलेरो (UP31 AQ 1332) से तिलक समारोह में जा रहे थे। पेट्रोल पंप पर ईंधन भरवाने के दौरान बहराइच से तेज रफ्तार में आ रही बोलेरो नियो (UP32 NS 2949) ने टक्कर मार दी। आपत्ति जताने पर प्रशांत कुमार सिंह और सुरेंद्र सिंह ने गाली-गलौज कर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।

वहीं, बोलेरो नियो सवार प्रशांत कुमार सिंह ने दूसरी ओर से शिकायत देते हुए बताया कि पेट्रोल पंप के पास दूसरी बोलेरो ने उनकी गाड़ी को टक्कर मारी और विरोध करने पर प्रेमसागर, संदीप, श्रीराम, अजय और सुनील नामक लोगों ने मारपीट की और धमकाया।

पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जिम्मेदारी उपनिरीक्षक सुनील बाबू अवस्थी को सौंपी है। थाना खमरिया प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश राय ने बताया कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत