देहरादून में खुला बॉडीक्राफ्ट क्लीनिक एंड सलून

देहरादून। बॉडीक्राफ्ट ने अपना 22वां क्लीनिक एंड सलून दून में खोला है। देहरादून में यह बॉडीक्राफ्ट का पहला आउटलेट है। स्टोर का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि निवर्तमान मेयर सुनील उनियाल गामा ने किया। बॉडीक्राफ्ट सलून की डायरेक्टर एवं हेड ऑफ क्रिएटिव डेवलपमेंट स्वाति गुप्ता ने कहा कि हम नए मानक स्थापित करने और यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं।

कि सभी उम्र के लोगों को संतोषजनक तरीके से कस्टमाइज की जा सकने वाली सर्विसेज का लाभ मिले। संस्थापक एवं डायरेक्टर मंजुल गुप्ता ने कहा कि उत्तराखंड में ग्रूमिंग एवं वेलनेस इंडस्ट्री के लिए व्यापक संभावनाएं हैं। बॉडीक्राफ्ट क्लीनिक्स की संस्थापक एवं मेडिकल डायरेक्टर डॉ. मिक्की सिंह ने कहा कि हमें उम्मीद है कि यहां हमारी हेयर सर्विसेज को लोग पसंद करेंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल…