
श्रावस्ती में पूर्व प्रधान और उनकी पत्नी के शव मिलने से सनसनी फैल गई। मोहम्मद रोशन (80) का शव घर के अंदर फर्श पर पड़ा मिला, जिसमें उनकी नाक से खून बह रहा था। वहीं, उनकी पत्नी वसीला (60) का शव घर से बाहर, करीब 50 कदम की दूरी पर झाड़ियों में मिला। उनकी आंखों पर चोट के निशान थे और उससे खून बह रहा था।
पति-पत्नी पिछले कई साल से अकेले रह रहे थे। उनके दोनों बेटे, गुड्डू और पुल्लु, घर से महज 100 मीटर की दूरी पर रहते थे। बड़ा बेटा सुबह नमाज के लिए जा रहा था, तो उसने घर के बाहर मां का लहूलुहान शव देखा। घर के अंदर जाकर पिता का शव पड़ा पाया।
सूचना पर पुलिस पहुंची और दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। बेटे ने बताया कि गांव के कुछ लोगों से जमीन को लेकर सालों से विवाद चल रहा था। परिजनों ने दोनों की हत्या की आशंका जताई है। पुलिस के मुताबिक, हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है। यह घटना इकौना थाना क्षेत्र के खावा पोखर गांव की है।
क्या है पूरा मामला?
इकौना थाना क्षेत्र के खावा पोखर गांव के पूर्व प्रधान मोहम्मद रोशन (80), पुत्र नूर मोहम्मद, अपनी पत्नी वसीला (60) के साथ पुश्तैनी मकान में अकेले रहते थे। दोनों बेटे, गुड्डू और पुल्लु, अपनी-अपनी पत्नियों और बच्चों के साथ घर से करीब 100 मीटर दूर रहते थे।
बड़े बेटे गुड्डू ने बताया- “सुबह 5 बजे मैं नमाज अदा करने जा रहा था, तभी माता-पिता के शव देखे। मैं चीख पड़ा। आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंच गए। सूचना पर इकौना थाना प्रभारी अखिलेश पांडेय फोर्स के साथ पहुंचे। फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया। दोनों शवों का पोस्टमॉर्टम कराकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।”
पुलिस और परिजनों ने बताया कि 30 फीट जमीन को लेकर विवाद चल रहा था।
परिजनों ने बताया- “इकौना बाजार में मोहम्मद रोशन की 30 वर्गफीट में तीन दुकानें बनी थीं, जिन्हें लेकर रिंकू त्रिपाठी नाम के युवक से पिछले तीन महीने से विवाद था। आरोप है कि उसने फर्जी तरीके से जमीन का बैनामा कराया और जमीन हड़प ली। मोहम्मद रोशन ने इस मामले में इकौना थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई थी।”
गांव के लोगों का कहना है कि मोहम्मद रोशन और उनकी पत्नी पिछले कई सालों से अकेले रह रहे थे, उनके बेटों से कोई संबंध नहीं था। यहाँ तक कि वे अपना खाना खुद बनाते थे। बेटे कभी उनके घर आते-जाते नहीं थे।
परिजनों ने बताया- “मोहम्मद रोशन का पोता सोनू, जो पहले विधायक रामफेरन पांडेय की गाड़ी चलाता था, उनके बड़े बेटे गुड्डू की संतान है। गुड्डू और पुल्लु पहले मुंबई में मजदूरी करते थे। बंटवारे के बाद वे गांव में आकर रहने लगे।”
पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा, इस बात की पुष्टि एसएचओ अखिलेश पांडेय ने की।
उन्होंने कहा- “फिलहाल दोनों मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए गए हैं। रिपोर्ट आने पर ही मौत का कारण पता चल सकेगा। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।”
सीओ इकौना भरत पासवान ने कहा- “मामले की जांच की जा रही है। अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी।”











