2 दिन से लापता आटो चालक का शव नाले में मिला, हत्या की आशंका

बिजुआ खीरी/लखीमपुर। दो दिन से लापता ऑटो चालक का शव रविवार को खंडवा नाले में मिला, स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचायत नामा भरकर पोस्ट मार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।

कोतवाली गोला व भीरा के बॉर्डर पर गांव पिपरा खुर्द एवं लखरावॉं के बीच कंडवा नाले से एक शव बरामद हुआ है जिसकी पहचान दो दिन पूर्व गोला से गायब ऑटो चालक शकूर पुत्र मुस्तफा के रूप में हुई। मिली जानकारी के अनुसार रविवार को कंडवा नाले में शव पड़ा था जिसकी सूचना आग की तरह क्षेत्र में फैल गई और शव पड़ा होने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को भी दी।

सूचना पाकर भीरा एवं गोला की पुलिस मौके पर पहुंच गयी तथा पास में खड़े ऑटो रिक्शा मिलने के कारण शव की पहचान ऑटो रिक्शा चालक शकूर पुत्र मुस्तफा निवासी मोहल्ला लक्ष्मण जती गोला के रूप में हुई जो शुक्रवार शाम को घर से ऑटो रिक्शा लेकर गोला शहर में चलाने गया था मगर जब दूसरे दिन शाम तक वह वापस घर नहीं पहुंचा तो घर वालों को चिंता हुई तथा उसका मोबाइल नंबर भी स्विच ऑफ जा रहा था तब परिजनों ने गोला कोतवाली में ऑटो चालक के गायब होने की तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज कराई थी।

जिसका शव रविवार दो दिन बाद लखरावॉं के पास बरामद हुआ है। ऑटो भी पास में ही खड़ा मिला लेकिन उसकी कुछ बैटरियां गायब बताई जा रही है। मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल