बोर्ड का बड़ा ऐलान, हेड कोच ने दिया इस्तीफा, इन टीमों से हारना बना वजह

स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम के हेड कोच डग वॉटसन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। क्रिकेट स्कॉटलैंड ने रविवार को इसकी आधिकारिक जानकारी दी। हाल के खराब प्रदर्शन और टीम की आगामी योजनाओं की समीक्षा के बाद यह फैसला लिया गया।

यूरोप क्वालीफायर में हार बनी वजह

वॉटसन का इस्तीफा ऐसे समय आया है जब टीम T20 वर्ल्ड कप यूरोप क्वालीफायर 2025 में जर्सी और इटली से हारकर मुख्य टूर्नामेंट में जगह बनाने में नाकाम रही। वॉटसन मार्च 2023 में अंतरिम कोच बने थे और उसी साल उन्होंने टीम को तीन फुल मेंबर देशों के खिलाफ जीत दिलाई थी। जुलाई 2023 में यूरोप क्वालीफायर में जीत के बाद उन्हें स्थायी कोच नियुक्त किया गया।

T20 वर्ल्ड कप 2024 का प्रदर्शन

वॉटसन के नेतृत्व में स्कॉटलैंड ने ICC T20 वर्ल्ड कप 2024 (वेस्टइंडीज और अमेरिका) में अच्छा खेल दिखाया। टीम ने अपने ग्रुप में नामीबिया और ओमान को हराया, लेकिन सुपर-8 में पहुंचने से चूक गई।

वॉटसन ने क्या कहा?

इस्तीफे की घोषणा करते हुए डग वॉटसन ने कहा—
“यह बताते हुए दुख हो रहा है कि मैं आगे बढ़ रहा हूं। हालांकि, इस टीम और कोचिंग स्टाफ के साथ बिताया समय हमेशा मेरी यादों में रहेगा। खिलाड़ियों के साथ काम करना बेहद खास अनुभव रहा।”

क्रिकेट स्कॉटलैंड और खिलाड़ियों की प्रतिक्रिया

क्रिकेट स्कॉटलैंड की CEO ट्रूडी लिंडब्लेड ने वॉटसन के योगदान के लिए आभार जताया। उन्होंने कहा—
“डग ने टीम की संस्कृति और प्रदर्शन में सकारात्मक बदलाव लाए। लेकिन 2026 और आगे की तैयारियों के लिए बदलाव जरूरी था। हम डग और उनके परिवार को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं।”

वहीं, स्कॉटलैंड के हेड ऑफ परफॉर्मेंस स्टीव स्नेल ने कहा कि खिलाड़ी डग को बेहद पसंद करते हैं और उन्होंने कई क्षेत्रों में टीम पर सकारात्मक प्रभाव डाला। मार्च 2026 तक कोई मैच न होने और वॉटसन का विदेश में रहना, बदलाव का सही समय है।

अगला कदम

क्रिकेट स्कॉटलैंड ने स्पष्ट किया कि नए हेड कोच की भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू होगी ताकि मार्च 2026 में नामीबिया में होने वाली ICC CWCL2 सीरीज से पहले टीम को नया कोच मिल सके।

यह इस्तीफा स्कॉटलैंड क्रिकेट के लिए बड़ा मोड़ माना जा रहा है, क्योंकि टीम अब 2026 के चक्र को ध्यान में रखते हुए नई दिशा तलाश रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें