
भास्कर ब्यूरो
बरेली। थाना फरीदपुर कस्बे की बड़ी सब्जी मंडी में गुरुवार रात जो हुआ, उसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया। एक मामूली सी बहस ने इतना भयंकर रूप ले लिया कि एक दोस्त ने दूसरे की गर्दन ही काट दी। यह कोई फिल्मी कहानी नहीं, बल्कि सच्ची घटना है, जिसने न सिर्फ एक मासूम परिवार को बेसहारा कर दिया, बल्कि पूरे इलाके को दहला दिया। मीट विक्रेता इलियास उर्फ भूरा की उसके पुराने साथी जाहिद उर्फ मल्ली ने शराब के नशे में चाकू से गर्दन काटकर बेरहमी से हत्या कर दी। वह इलियास, जो रोज़ की तरह मेहनत-मजदूरी कर अपने बच्चों का पेट पाल रहा था, इस बात से अनजान था कि उसका ही दोस्त उसकी मौत बनकर सामने आएगा।
गुरुवार रात दोनों दोस्त साथ बैठकर शराब पी रहे थे। नशा चढ़ा तो बातों-बातों में कहासुनी शुरू हो गई। पुलिस के अनुसार, दोनों में पहले भी झगड़े होते रहते थे, लेकिन इस बार मामला बहुत आगे निकल गया। जाहिद ने शराब के नशे में चाकू उठाया और सीधे इलियास की गर्दन पर वार कर दिया। एक पल में सब कुछ खत्म हो गया—खून की धार बहती रही और जिंदगी तड़पती रही।
इलियास को खून से लथपथ हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से गंभीर स्थिति देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया। लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था इलियास जिंदगी की जंग हार गया। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इलियास फरीदपुर के मोहल्ला फर्रखपुर कस्सावान का रहने वाला था। उसके परिवार में पत्नी के अलावा तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं-एक बेटी और दो बेटे। पिता के साये के बिना जिंदगी की कल्पना भी जिनके लिए कठिन थी, उनके सिर से वो साया एक झटके में छिन गया। घर का एकमात्र कमाने वाला अब इस दुनिया में नहीं रहा। मासूम बच्चों की आंखों में सवाल हैं, चीखें हैं, और वो दर्द है जो शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता।
इलियास की पत्नी की हालत बदहवास है, रो-रोकर उसका बुरा हाल है। पड़ोसी, रिश्तेदार और जानने वाले ग़मगीन हैं, लेकिन कोई उस दर्द की गहराई को नहीं समझ सकता जो अब इस परिवार की नियति बन चुकी है। एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा का कहना है कि आरोपी जाहिद को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है।