औरैया में खूनी संघर्ष, एक की कुल्हाडी से हत्या, मचा हडकंप  

 

1-लापरवाही बरतने पर अटसू चौकी इंचार्ज को किया गया निलंबित

औरैया। कोतवाली अजीतमल क्षेत्र की चौकी अटसू के गांव मोहद्दीनपुर में हुए खूनी संघर्ष में एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी की।

जानकारी के मुताबिक मोहददीनपुर में सुरेश चन्द्र का परिवार रहता है। गांव के कुछ लोगों से उसका छेडछाड को लेकर विवाद चल रहा था जिसको लेकर उसके साथ गांव के दबंग किस्म के लोगों ने मारपीट भी की जिसकी शिकायत लेकर चौकी अटसू गया लेकिन वहां सुनवाई नही और जिसके चलते दबंग लोगों ने संघर्ष के दौरान एक की हत्या कर दी। सुरेश चन्द्र ने बताया कि उसके घर की महिलाओं को लेकर गांव के भूरे, गप्पी, दीपू,सोनू,सुनील,पिन्टू,अनुज,राम चन्द्र अक्सर छीटाकसी किया करते थे। जिसका कई बार विरोघ किया जिस पर वह लोग शराब पीकर घर के बाहर हंगामा कर छेडछाड करने की कोशिश करते थे।

इसी को लेकर सुरेश चन्द्र के परिवार व दबंगों के बीच कहासुनी हुई। इसी को लेकर रामकुमार राधेश्यामक व दूसरे लोगों सुनील, गौरव, आदि से जमकर मारपीट के साथ संघर्श हुआ। इसके बाद जब सुरेश का भाई राजकुमार खेतों से लौट रहा था तो रास्ते में पिन्टू रामचन्द्र भूरे सहित 11-12 लोगों ने उसके भाई को घेरकर कुल्हाडी से सर में वार कर मौत के घाट उतार दिया।

उसे बचाने आये उसके एक भाई राधेश्याम को भी बुरी तरह घायल कर मौके से फरार हो गये। घायल हुए लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद सैफई रिफर कर दिया गया है। अपराधियों के गांव में ही छिपे होने की आशंका में सभी घरों में पुलिस द्वारा अपराधियों की तलाशी अभियान शुरू किया गया। तलाशी के दौरान एक घर में अन्दर से कुंडी बन्द थी। दरवाजे को तोडकर देखा तो एक कमरे भूसा भरा पड़ा था।

एडीशनल एसपी ने भूसे कुछ हलचल देखी और एस आई हेमन्त को भूसा हटाने को कहा तो देखा कि एक 60 साल की बुजुर्ग महिला डर के कारण भूसे के अन्दर 3 घण्टे से छुपी हुई थी पुलिस कर्मियों ने बुजुर्ग महिला को बाहर निकाला। महिला ने पुलिस को बताया कि वह की वजह से भूसे के अन्दर छिपकर बैठ गई थी। मृतक के भाई ने पुलिस पर लापरवाही का भी आरोप लगाया और कहा कि अटसू चौकी इंचार्ज श्रवणकुमार ने उसकी शिकायत पर कार्यवाही नही की यदि पुुलिस समय पर कार्यवाही करती तो राजकुमार की जान बच जाती। एडीशनल एसपी ने लापरवाही बरतने पर अटसू चौकी इंचार्ज श्रवण कुमार को निलंबित कर अपराधियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्यवाही करने के आदेश दिये हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें