
भास्कर ब्यूरो
बागपत। जिले के बालैनी थाना क्षेत्र के दत्तनगर गांव मे मामूली कहासुनी के बाद दो पक्षो में जमकर खूनी संघर्ष हुआ। दोनों पक्षों की ओर से धारधार हथियारों और लाठी डंडो से हमला किया गया। छतों से पथराव और फायरिंग भी की गई, जिसमें दोनों पक्षों से दर्जन भर लोग घायल हो गए। पांच घायलो की गंभीर हालत देखते हुए उन्हे मेरठ रेफर किया गया है।
पुलिस मामले की तफतीश मे जुटी हुई है।दरअसल आपको बता दें कि मामला बालेनी थाना क्षेत्र के दत्तनगर गांव का है जहां ओमप्रकाश और कर्मबीर पक्ष की पुरानी रंजिश चल रही है जिसके चलते ही दोनो पक्षो मे किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई ओर दोनो पक्षो के लोग धारधार हथियारो और लाठी डंडो के साथ आमने सामने आ गए और जमकर खूनी संघर्ष हुआ। महिलाओं ने छतो से पथराव भी किया और इसी दौरान किसी ने फायरिंग भी कर दी जिसके बाद वहा भगदड़ मच गई और लोग अपनी जान बचाने को घरो की तरफ भागे।
खूनी संघर्ष में एक पक्ष के ओमप्रकाश, सतीश, पवन, राधा, सुमन, प्रदीप और प्रेमवती घायल हो गए जबकि दूसरे पक्ष के जगत सिंह, राजकुमार, विनीत और कर्मबीर घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने सभी घायलो को उपचार के लिये पिलाना सीएचसी भर्ती कराया जहा दोनो पक्ष के पांच घायलो की हालत गंभीर देखते हुए उन्हे मेरठ मेडिकल रेफर किया गया है। ओर पुलिस मामले की तफतीश में जुटी है।