बच्चों के विवाद में दो परिवारों के बीच खूनी संघर्ष, तीन घायल

भास्कर समाचार सेवा
किरतपुर।गांव विरदो नंगली में बच्चों के खेलने को लेकर हुए विवाद में दो परिवारों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। दोनों पक्षों के बीच जमकर पत्थराव हुआ और लाठी डंडे चले। विवाद में एक युवक की हाथ की उंगली कटकर अलग हो गई। दोनों पक्षों ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। समाचार लिखे जाने तक एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के खिलाफ तहरीर दी है। गांव विरदो नंगली निवासी खालिक व नसीम के घर आमने सामने है। दोनों परिवारों के बच्चों में खेलने खेलते कहासुनी हो गई। जिसके बाद दोनों पक्ष आमने सामने आ गए और दोनों ओर से पत्थरबाजी होने लगी तथा लाठी डंडों से मारपीट शुरू हो गई। इस विवाद में शमशाद, तैयब, सलीम घायल हो गए। विवाद में तैयब की अंगुली कट गई। दोनों पक्ष अपने अपने घायलों को लेकर बिजनौर जिलाचिकित्सालय पहुंच गए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे