बहराइच में मोबाइल के लिए रिश्तों का खून : राड से पीट कर बड़े भाई की हत्या, नशे में छोटे भाई ने वारदात को दिया अंजाम

  • मोबाइल विववाद में छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या

बहराइच l मोतीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत लगदिहा के मजरा लोधनपुरवा निवासी राम प्रकाश पुत्र राम शलखन लोध की उसके सगे छोटे भाई सोनू ने लोहे की राड से सर पर वार किया। इलाज के लिए ले जाने के दौरान रास्ते में राम प्रकाश की मौत हो गई।

राम प्रकाश व सोनू में सोमवार की शाम को मोबाइल को लेकर कहा सुनी हुई। रामप्रकाश घर से पंचायत भवन में सोने के लिए चला गया। सोनू नशे में धुत रामप्रकाश को खोजते हुए पंचायत भवन गया। लोहे की राड से राम प्रकाश पर हमला बोल दिया। अगल-बगल पड़ोसियों ने सोनू को पकड़ लिया। परिजनों ने घायल राम प्रकाश को अस्पताल के लिए ले जा रहे थे कि रास्ते में राम प्रकाश की मौत हो गई ।

परिजनों ने सूचना मोतीपुर पुलिस को दिया। मोतीपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए विधिक कार्रवाई कर मेडिकल कॉलेज बहराइच भेज दिया। थाना प्रभारी मोतीपुर आनंद चौरसिया ने बताया कि सोनू को गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए मोतीपुर थाना लाया गया है ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे