शकरपुर में फिर खून-खराबा : सिरफिरे दोस्त ने युवक को चाकू गोदकर मार डाला

नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के शकरपुर इलाके में एक 22 साल के युवक को उसी के सिरफिरे दोस्त ने खुलेआम बाजार में बीचो-बीच चाकू गोदकर बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर दी।


बता दें कि 1 साल पहले भी आरोपी इलाके में अपने एक दोस्त की चाकू गोदकर हत्या कर चुका है, क्योंकि आरोपी के दोस्त ने नई मोबाइल खरीदने की पार्टी देने से इनकार कर दिया था। इसलिए आरोपी ने अपने निजी दोस्त की चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी। डीसीपी अभिषेक धनियना ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक (22) वर्षीय लड़के की बाजार में चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई है। सूचना मिलते पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है, लेकिन तब तक मौजदा लोगों ने घायल लड़के को अस्पताल लेकर पहुंच गए थे। शकरपुर थाना पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मृतक युवक की पहचान देव के रूप में की है। मृतक देव शकरपुर इलाके का रहने वाला था। मृतक इलाके में ही परचून की दुकान चलाता था। मृतक के भाई ने बताया कि वह बाजार में कुछ खरीदारी करने के लिए गया हुआ था। इसी बीच किसी ने फोन करके बताया कि उसके भाई की चाकू से गोदकर हत्या कर दी है। हत्या की सूचना मिलते ही युवक का भाई घटनास्थल पर पहुंच गया था, जहां चारों तरफ सड़क पर खून बिखरा हुआ था। बाजार में मौजूद लोगों ने बताया कि घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां पुलिस को सूचना दी गई थी, लेकिन जब तक युवक की मौत हो गई थी। मृतक के भाई ने बताया कि इलाके में ही रहने वाले एक लड़के ने उसके भाई पर चाकू से हमला कर मौत के घाट उतार दिया है। करीबन 1 साल पहले भी आरोपी अपने एक निजी दोस्त को मौत की नींद सुला चुका है। उस समय आरोपी नाबालिक होने की वजह से जल्दी ही जेल से छूट गया था।


डीसीपी धनियना ने बताया कि शकरपुर थाना पुलिस की टीम आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालाने में लगी हुई है। बता दें कि इलाके में सरेआम हत्या की घटना को देख स्थानीय लोगों में भारी रोष है। लोगों का कहना है कि बदमाशों में पुलिस का खौफ खत्म हो गया है। बदमाश खुलेआम सड़को के बीचों-बीच वारदात की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें