वीर खालसा सेवा समिति द्वारा लगाया गया रक्तदान शिविर

भास्कर समाचार सेवा
रामपुर। रामपुर की सामाजिक संस्था वीर खालसा सेवा समिति द्वारा श्री गुरु अर्जुन देव महाराज के शहीदी पर्व को समर्पित रक्तदान शिविर का आयोजन पटवाई गुरुद्वारे में किया गया शिविर में 35 लोगों ने रक्तदान किया रक्तदान का शुभारंभ समाजसेवी अवतार सिंह ने फीता काटकर किया। इस मौके पर अवतार सिंह ने कहा दान महादान है से किसी की जान बचाई जा सकती है समिति द्वारा समय-समय पर रक्तदान शिविर आयोजित किए जाते हैं और यह रक्तदान से आगे भी लगाए जाएंगे रामपुर शहर में खून की कमी नहीं होने देंगे समिति के चेयरमैन निर्मल सिंह वीर खालसा सेवा समिति बधाई के पात्र हैं समय-समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन करती है।इस मौके पर सरदार निर्मल सिंह सरदार मनमीत सिंह लखविंदर सिंह ने गुरुद्वारे के ग्रंथी कश्मीर सिंह को सिरोपा भेंट किया। इस मौके पर पटवाई अध्यक्ष सुरजीत सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया आपने कहा जब भी रक्तदान शिविर का आयोजन फिर किया जायेगा।
इस मौके पर निर्मल सिंह, सरदार मनमीत सिंह, लखविंदर सिंह, सुरजीत सिंह, जगजीत सिंह, हरजीत सिंह, जसवंत सिंह, रमनदीप सिंह, गुरविंदर सिंह, इंदरजीत सिंह, गुरनाम सिंह, राजू यादव, अनुज यादव, जोगा सिंह, धर्म सिंह, विक्रम, हेमशंकर, संदीप सिंह, उस्मान अली मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

रेलवे ग्रुप – डी की नई भर्ती मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन मेरठ में शहीद इंस्पेक्टर सुनील कुमार का अंतिम संस्कार किया गया। कुंभ में कौन-सी माला बेच रही मोनालिसा सुभाष चंद्र बोस के चार बड़े संदेश Delhi Metro Viral Video : अंग लगा दे रे गाने के साथ सेलिब्रेट की होली #delhimetro #viralvideo #holi