त्रिवेदीगंज बाराबंकी। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने नामांकन बढ़ाने के लिए किया सेवित ग्रामों एवं मजरो का भ्रमण अपनी कार्यशैली के लिए जानी जाने वाली खंड शिक्षा अधिकारी अर्चना ने कल ही ब्लॉक में कार्यभार ग्रहण किया और आज अपने कार्यो में तेजी लाते हुए उच्च प्राथमिक विद्यालय दहिला एवं प्राथमिक विद्यालय दहिला का शिक्षकों के साथ मिलकर सेवित मजरों का भ्रमण कर अभिभावकों को प्रेरित करते हुए अपने बच्चों को शत प्रतिशत नामांकन के लिए प्रेरित किया।
इससे प्रेरित होकर आठ अभिभावकों ने उच्च प्राथमिक विद्यालय में नामांकन कराया।ग्राम प्रधान प्रदीप कुमार यादव, अभिभावक संतोष मौर्य डोर टू डोर अपना भरपूर सहयोग किया इस मौके पर प्रधानाध्यापक राजेश कुमार वर्मा, प्राथमिक विद्यालय प्रधानाध्यापक अर्चना यादव,हेमन्त कुमार हरिकेश द्विवेदी विनय वर्मा,शिक्षिका प्रियंवदा मिश्रा भावना आदि लोग मौजूद रहे।