टीचर्स सेल्फ केयर टीम की खण्ड शिक्षा अधिकारी ने की सराहना

भास्कर समाचार सेवा
रामपुर। मॉडल स्कूल सोहना में प्रदेश स्तरीय वीडियो रिकार्डिंग कार्यक्रम दौरान आदरणीय खण्ड शिक्षा अधिकारी के साथ एक सूक्ष्म एवं मुलाकात पर टीचर्स सेल्फ केयर टीम की चर्चा की गई एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी विजय कुमार ने टीम की सराहना ही नहीं कि बल्कि जुड़ने का आग्रह भी किया।
उन्होंने इस मुहीम को चलाने बाले सभी पदाधिकारियों को भी बधाई दी। इस निर्णय से समूचे शिक्षा जगत को जरूर प्रेरणा मिलेगी, इस अबसर पर ए.आर.पी. अतुल कुमार,आलोक मिश्रा,संकुल प्रभारी ज्ञानेश्वर सिंह, भुजबीर सिंह, ब्लॉक सह सयोंजक अमित सक्सेना,प्र.अ. रिचा शर्मा, डॉ.बसीम अहमद, सुषमा सिंह,पंकज सिंह, लाल सिंह, संजय सक्सेना,प्रदीप सिंह,पृथ्वी सिंह, सलमा खातून, नीलम शर्मा आदि मौजूद रहे।
खण्ड शिक्षा अधिकारी के साथ साथ डॉ. बसीम अहमद, प्रदीप सिंह शिक्षा मित्र,पृथ्वी सिंह शिक्षा मित्र ने टीचर्स सेल्फ केयर टीम से जुड़ने की सहमति दी। जिला प्रवक्ता जगदीश पटेल ने कहा कि टीचर्स सेल्फ केयर टीम द्वारा 63 दिवंगत परिबार के आश्रितों को मात्र 100 रूपये की छोटी से राशि से लगभग 12 करोड़ की आर्थिक मदद कर एक ऐतिहासिक कार्य किया गया है सभी नये सदस्यों को धन्यबाद ज्ञापित किया।
साथ ही जनपद के सभी शिक्षकों से टीचर्स सेल्फ केयर टीम से जुड़ने का आह्वान भी किया, मुश्किल बक्त में यह संस्था बहुत ही मददगार साबित हो रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें