नूरपुर रामलीला मैदान में वसूली की शिकायत पर खण्ड विकास अधिकारी सख्त, थाना प्रभारी को आवश्यक कार्यवाही के लिए लिखा पत्र

भास्कर समाचार सेवा

नूरपुर।नगर नूरपुर में श्री रामलीला मैदान में लगने वाले साप्ताहिक बाजार में पिछले दो माह से अवैध रूप से वसूली की जा रही है। जिसकी शिकायत स्थानीय लोगो ने उच्च अधिकारियों से की थी। जिसके क्रम में खण्ड विकास अधिकारी नूरपुर (जोकि रजिस्ट्रार चिट्स फंड्स मुरादाबाद द्वारा नूरपुर रामलीला कमेटी के रिसिवर नियुक्त हुऐ है ) ने संज्ञान लिया और रामलीला ग्राउंड में साप्ताहिक बाजार में उक्त वसूली की शिकायत को गभीरता से लेते हुए संबंधित थाना अध्यक्ष नूरपुर को बाजार में हो रही अवैध वसूली को रोकने के लिए नियमानुसार कार्यवाही करने के लिए पत्र लिखा।रिसीवर की इस कार्यवाही से आम जनता व गरीब मजदूर तबके के छोटी-छोटी फड लगाकर अपना जीवन यापन करने वाले लोगों में हर्ष की लहर दौड़ गई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई