खेल मैदान का खंड विकास अधिकारी ने किया शुभारंभ- बच्चों ने वॉलीबॉल, बैडमिंटन और कबड्डी में दिखाया दम

निघासन खीरी । जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल की प्रेरणा एवं निघासन बीडीओ जयेश कुमार सिंह के नेतृत्व में ग्राम पंचायतों में आयोजित हो रहे आदर्श खेल मैदान की श्रृंखला विकासखंड निघासन के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत भैडोरी के मंजरे भुलनपुर प्राथमिक विद्यालय में बनाए गए आदर्श खेल के मैदान पर आयोजित ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता में परिषदीय प्राथमिक विद्यालय भूलनपुर,हरबक्शपुरवा, लालापुर प्रथम, लालापुर द्वितीय व उच्च प्राथमिक विद्यालय भेड़ोरी, लालापुर आदि के बच्चों ने प्रतिभाग किया।

बच्चों ने कबड्डी, बैडमिंटन, वॉलीबॉल आदि खेलों में दमखम दिखाया। कबड्डी, बैडमिंटन , व वॉलीबॉल में उच्च प्राथमिक भेड़ोंरी के बच्चों ने प्रथम स्थान व उच्च प्राथमिक विद्यालय भी लालापुर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया वही प्राथमिक स्तर पर कबड्डी, दौड़, में प्राथमिक विद्यालय भूलनपुर, ब द्वितीय स्थान हरबक्शाहपुरवा ने प्राप्त किया। इससे पहले खंड विकास अधिकारी जयेश कुमार सिंह ने सरस्वती के सम्मुख द्वीप प्रवजलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। विजेता व उपविजेता बच्चों को ग्राम विकास अधिकारी विनय कुमार मौर्य ने मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित भी किया गया।

पुरस्कार पाकर बच्चे के चहरो पर खुशी दिखाई पड़ी साथ ही खंड विकास अधिकारी जयेश कुमार सिंह ने ग्राम पंचायत सिंगहा खुर्द के भी खेल मैदान का शुभारंभ किया इस मौके पर ग्राम प्रधान टीकाराम, अध्यापक आदर्श श्रीवास्तव , सुधांशु, कपिल द्विवेदी,अमित कटियार, ब्रजेश कुमार, दिलीप कुमार, रवि तिवारी,गगन खेल अध्यापक मयंक,गुरदयाल, अजय, ग्राम रोजगार सेवक हरिशंकर वर्मा, ग्राम विकास अधिकारी आशिक खान चंद्र मोहन,शिवम् वर्मा,जगजीवन लाल सहित तमाम ग्रामीण व बच्चे उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल