
जोधपुर : जोधपुर में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के तहत मतदाताओं के फॉर्म भरकर घर लौट रहे बीएलओ धर्मेंद्र गौड़ पर मंगलवार देर शाम जानलेवा हमला हुआ। धर्मेंद्र गौड़ पाल रोड स्थित प्रेम नगर में अपने कार्य को पूरा कर ऑटो से उतर रहे थे, तभी भगत की कोठी के पास खड़े एक युवक ने उनका बैग छीना। बैग न छोड़ने पर आरोपी ने धारदार हथियार से धर्मेंद्र के गले पर वार किया।
घायल बीएलओ को मथुरादास माथुर अस्पताल में आपातकालीन इकाई में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
भगत की कोठी थाने के सहायक उपनिरीक्षक हनवंत सिंह ने बताया कि घटना शाम करीब 6 बजे हुई और आरोपी अभी फरार है।










