
खुद ही रोते बिलखते दी रिश्तेदार को खबर, मां को नहीं पसंद था गैर धर्म के युवक का साथ
नाबालिग बेटी हिरासत में आशिक की तलाश , हत्या को लूट दिखाना चाहती थी किशोरी
चिनहट थाना क्षेत्र के सेमरा गांव की वारदात
लखनऊ। एक मां ने बड़े ही अरमान सजाए थे। क्योंकि बेटी के सिवा कोई सहारा नहीं था। मगर क्या पता था बेटी तो इश्क में इस कदर डूबी है, कि रास्ते में आने वाले किसी को नहीं बल्कि उन्हें ही ठिकाने लगा देगी। बताते चलें कि बेटी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी मां की हत्या कर दी। दोनों ने पहले कपड़े से महिला की गर्दन दबाई और फिर शीशे से गला रेत दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद बेटी ने प्रेमी को घर से भगा दिया और रोने का नाटक करते हुए पड़ोसियों और रिश्तेदारों को सूचना दी। बेटी ने कहा कि बदमाशों ने मां को मार डाला। मृतक महिला की लाश घर में बेड पर न्यूड पड़ी हुई मिली है। बेटी और उसके प्रेमी ने घटना को लूट और रेप का एंगल देने के लिए शव को न्यूड कर दिया था। वारदात के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। बताते चलेेें कि चिनहट इलाके के सेमरा गांव की है। यहां ऑडिट भवन में हाउसकीपिंग का काम करने वाली 40 वर्षीय उषा सिंह की बीती रात शीशे से गला रेतकर हत्या कर दी गई। हत्यारा कोई और नहीं बल्कि मृतका उषा सिंह की बेटी और उसका बॉयफ्रेंड है।

बता दें कि घर में माँ उषा सिंह और बेटी लकी ही रहती थी। उषा के पति योगेंद्र सिंह की कई साल पहले मौत हो चुकी थी। उनका कोई बेटा नहीं था। बताया जा रहा है कि साल 2024 में बेटी लकी अपने बॉयफ्रेंड शाहिद के साथ भाग गई थी। शाहिद आदर्श नगर सीता मिष्ठान भंडार के पास चिनहट का रहने वाला है। इस दौरान बाद मां उषा ने शाहिद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इसके चलते उसे जेल जाना पड़ा था।
वहीं जेल से छूटने के बाद शाहिद फिर से लकी के संपर्क में आया और दोनों उषा सिंह को लगातार धमकी दे रहे थे। दोनों का कहना था कि मां उषा की वजह से दोनों अलग हुए और शाहिद को जेल जाना पड़ा था। इसी नाराजगी में दोनों ने मिलकर उषा सिंह की शीशे से गला रेतकर हत्या कर दी।घटना को लूट और रेप का एंगल देने के लिए दोनों ने मृतका के शव को न्यूड कर दिया था। वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद बेटी ने प्रेमी को घर से भगा दिया और रोने का नाटक करते हुए पड़ोसियों और रिश्तेदारों को सूचना दी और कहा कि बदमाशों ने उसे मार डाला। घटना की जानकारी होते ही मौके पर रिश्तेदार, पड़ोसी और पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने घटनास्थल की जांच की और पड़ोसियों से पूछताछ की तो बेटी पर शक हुआ। ऐसे में पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो खुद को फंसता देख वह टूट गई और उसने हत्या की बात कबूल ली। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।वहीं प्रेमी शाहिद की तलाश की जा रही है।