ब्लाइंड मर्डर का खुलासा: मां के अपमान का बदला बना नारियल विक्रेता मनोज की मौत की वजह, जानिए पूरा मामला

सोशल मीडिया के जरिए कातिल तक पहुंची पुलिस टी शर्ट बनी रास्ता    

वारदात के दो माह बाद साजिशकर्ता समेत पांच आरोपी हिरासत में 

दस साल तक मृतक मनोज को तलाशा, अस्पताल के बाहर ठेला लगाया देखा तो दोस्तों संग बनाई कत्ल की योजना  

इंदिरा नगर पुलिस और डीसीपी पूर्वी की सर्विलांस व क्राइम टीम को मिली सफलता 

लखनऊ। राजधानी के इंदिरा नगर इलाके में करीब दो माह पहले अस्पताल के बाहर नारियल पानी का ठेला लगाने वाले युवक को घर लौटते वक्त कुछ लोगों ने पीट पीटकर मार डाला था। जिसके बाद से सर्विलांस और क्राइम टीम ब्लाइंड मर्डर को सुलझाने में दिन रात एक किए थी। मौका ए वारदात पर लगे सभी सीसीटीवी कैमरे खंगाले मृतक के पिता से पूरानी रंजिश समेत कई चीजों पर पूछताछ हुई शक की बुनियाद पर कईयों को उठाया गया लेकिन नतीजा सिफर रहा। लेकिन जब बड़ी गहनता से सीसीटीवी कैमरा देखा गया तो उसमें एक युवक भागता हुआ नजर आया जिसकी टीशर्ट पर कुछ बना हुआ मिला जिसके सोशल मीडिया प्रोफाइल में वहीं साथियों संग पार्टी करता हुआ नजर आया जिसके बाद कानून के हाथ उसकी गर्दन तक पहुंचे और सोनू कश्यप को हिरासत में लेकर पूछताछ हुई और ब्लाइंड मर्डर का दूध का दूध और पानी का पानी हो गया।

सोमवार मुख्य साजिशकर्ता अनूप कुमार उर्फ सोनू कश्यप, सनी कश्यप, सलामू, रंजीत कुमार, रहमत अली को दबोचकर आला कत्ल रॉड, और मोटरसाइकिल बरामद कर ली। पूछताछ में सोनू ने बताया की मनोज उसके गांव का रहने वाला था। जिसने करीब 10 साल पहले उसकी मां के साथ मारपीट की थी। जिसके बाद से वो उसे तलाश रहा लेकिन नहीं मिला एक दिन वो उसे इंदिरा नगर इलाके में अस्पताल के बाहर नारियल का ठेला लगाए हुए दिखा। जिसके बाद उसने अपने साथियों को पिटाई के लिए राजी किया और उसके बदले पार्टी का वादा किया। 19 जून को जब मनोज निवासी जनपद सीतापुर दुकान बंद कर घर लौट रहा था। उसी दौरान रास्ते में उसे रोकर इन लोगों ने खूब मारा पीट कर अधमरा कर डाला और मौके से भाग निकले। सूचना पर पहुंचकर पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पिता की तहरीर पर मामला दर्ज कर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी जिसमें पांच लोगों को दबोचकर सलाखों के पीछे भेज दिया गया। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन