आशीर्वाद समारोह का हुआ आयोजन : तनाव से मुक्त होकर दे परीक्षा- वेद प्रकाश शुक्ल

पनियरा, महराजगंज। नगर पंचायत पनियरा में स्थित रामकुमार इंटर कॉलेज में आगामी बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पनियरा ब्लाक प्रमुख एवं प्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश शुक्ल ने सभी छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि बोर्ड परीक्षा से बिल्कुल न घबराएं। परीक्षा में तनाव भी नहीं लेना चाहिए, इससे मुक्त होकर परीक्षा दे और अच्छे अंक अर्जित कर अपने और अपने माता पिता के सपनों को साकार करने के लिए आगे बढ़े।

उन्होंने कहा कि समय समय पर आयोजित होने वाली परीक्षाएं आपके जीवन में और आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त करती है। सभी छात्र-छात्राएं देश के भविष्य होते हैं। हमेशा अनुशासन में रहे, आप सभी इंटर की परीक्षा पास कर तकनीकी क्षेत्र में भी जाएं और अपनै सपनों को साकार करते हुए माता-पिता, विद्यालय तथा क्षेत्र का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि परीक्षा से घबराना नहीं चाहिए। बिल्कुल तनाव मुक्त होकर परीक्षा दें और अच्छे अंक अर्जित कर सपनो को नई उड़ान दे।

इस दौरान पूर्व प्रमुख जयनाथ सिंह, प्रधानाचार्य विकेन्द्र सिंह, कृष्ण मुरारी यादव, अमरजीत यादव, राम लखन सिंह, शिवम त्रिपाठी सहित विद्यालय के तमाम अन्य शिक्षक मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें