अयोध्या; ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पिता की पुण्यतिथि पर पांच जनवरी को करेंगे कंबल-साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन

अयोध्या। किसानों के हमदर्द, उनकी प्रेरणा व जिले के बड़े किसानों में अग्रणी रहे स्व.प्रभात सिंह की प्रथम पुण्य स्मृति के अवसर पर आगामी पांच जनवरी को ग्रामसभा मांडवी धाम (मडना) पूरा बाजार में ‘विशाल कंबल वितरण एवं प्रतिभा सम्मान समारोह’ का आयोजन किया जाएगा।समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के साथ कई अन्य मंत्री शामिल हों सकते हैं।समारोह में करीब पंद्रह हजार गरीबों और निराश्रितों को नि:शुल्क कंबल वितरण किए जाने के साथ हाई स्कूल में उत्तीर्ण प्रत्येक ग्राम सभा के मेधावी छात्र छात्राओं को साइकिल वितरण भी किया जाएगा।

गुरुवार को यह जानकारी पूरा बाजार ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि व स्व. प्रभात सिंह के सुपुत्र शिवेंद्र सिंह ने दी।वह इस विशाल समारोह की जानकारी मीडिया के साथ साझा करने को लेकर शहर के एक होटल में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे।ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि श्री सिंह ने बताया कि गरीबों और निराश्रितों को यथासंभव सहयोग प्रदान करने के उद्देश्य से विगत कई वर्षों से यह कार्यक्रम अनवरत रूप से आयोजित किया जा रहा है।

दुर्भाग्यवश गत वर्ष विशाल कंबल वितरण समारोह के आयोजन हेतु निर्धारित माह में स्व.पिता जी प्रभात सिंह का देहावसान हो गया था।इसे दृष्टिगत रखते हुए इस बार उनकी प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर इस विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में प्रदेश के कई सम्मानित मंत्री, जनप्रतिनिधियों के साथ राम नगरी अयोध्या के परम पूज्यनीय साधु,संतों,धर्माचार्यों व शिक्षाविदों सहित बड़ी संख्या में आम जनमानस की भागीदारी रहेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें