सब्सिडी को ब्लैकमेलिंग करने वालो लोगो की हो गिरफ्तार

नई दिल्ली : भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष और निगम पार्षद विनोद सहरावत ने आज केंद्र व दिल्ली सरकार द्वारा यूरिया खाद पर दी जा रही सब्सिडी को लेकर, यूरिया खाद माफियाओं द्वारा 27 वर्षों से की जा रही ब्लैकमार्केटिंग के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर एसएचओ नरेला को एक ज्ञापन सौंपा। उन्होंने मांग की कि दिल्ली के किसानों का हक खाने वालों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

इस मौके पर संदीप कौशिक, पवन मोनी और रघुवीर खत्री मौजूद रहे।

विनोद सहरावत ने अपने ज्ञापन में कहा कि खाद वितरण में लगातार अनियमितताएं की जा रही हैं और खाद में मिलावट हो रही है। सरकारी कट्टों से यूरिया खाद निकालकर अन्य कट्टों में भर दिया जाता है। किसानों ने इस विषय में कई बार शिकायत की है और हमने भी इस मुद्दे को दिल्ली के मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाया है।

ये भी पढ़ें:
दिल्ली : मामूली विवाद में चाकू घोंपकर हत्या, तीन नाबालिग आरोपी गिरफ्तार
https://bhaskardigital.com/delhi-murder-by-stabbing/

राजधानी दिल्ली में सफाई व्यवस्था चरमराई,लोगों में बढ़ रही है आक्रोश
https://bhaskardigital.com/collapsed-in-the-capital-delhi/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

2006 ब्लास्ट केस में बेकसूर थे मुस्लिम – अबू आजमी फतेहपुर : नशे में धुत दारोगा ने दिखाए तेवर DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज