
छिबरामऊ,कन्नौज। निगाह रोड स्थित एक खाद की दुकान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने कृषि विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। वायरल वीडियो में दुकानदार रात के अंधेरे में किसानों को बुलाकर निर्धारित मूल्य से अधिक दर पर खाद बेचते दिखाई दे रहे हैं।
आरोप है कि दुकानदार पहले से अपने जान-पहचान वालों से सौदे तय कर लेते हैं और मजबूरी में पहुंचे किसानों को देर रात खाद दी जाती है, वह भी मनमाने दामों पर। दिनभर खेतों में मेहनत करने के बाद किसान रात में लाइन लगाकर खाद लेने को मजबूर हैं।
एक किसान ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, खेती के लिए खाद जरूरी है। मजबूरी में जो दाम दुकानदार मांगता है, वही देना पड़ता है। विरोध करें तो खाद नहीं मिलती।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पूरे मामले की जानकारी होने के बावजूद कृषि विभाग के अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं। अब तक किसी प्रकार की जांच या कार्रवाई नहीं होने से किसानों में भारी आक्रोश है। किसानों ने जिला प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
यह भी पढ़े : प्रियंका गांधी से मिले प्रशांत किशोर, क्या कांग्रेस में लेंगे एंट्री?










