भाकियू ने जाम लगाकर किया विरोध प्रदर्शन सरकार पर लगाया वादा खिलाफी का आरोप

भास्कर समाचार सेवा

मुज़फ्फरनगर शाहपुर। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के नेतृत्व में कस्बे के मंसूरपुर तिराहे पर प्रस्तावित विरोध प्रदर्शन के दौरान जाम लगाकर केंद्र सरकार पर किसानों के साथ वादा खिलाफी करने का आरोप लगाते हुए विरोध जताया। इस दौरान मुजफ्फरनगर बुढाना मार्ग पर दोनों ओर वाहनों की लंबी लंबी लाइन लग गई। सीओ बुढाना गजेंद्र सिंह व थाना प्रभारी ब्रिजेश शर्मा मयफोर्स के मौजूद रहे। शुक्रवार को भाकियू टिकैत के नेतृत्व में ब्लाक अध्यक्ष बिजेंद्र बालियान व जिला उपाध्यक्ष सतेंद्र प्रधान के नेतृत्व में आसपास के गांवों से आये भाकियू कार्यकर्ताओ ने 16 फरवरी को केंद्र सरकार द्वारा किसानों से किये गए वादों को पूरा ना करने के विरोध में कस्बे के मंसूरपुर तिराहे पर जाम लगाया। इस दौरान ब्लाक अध्यक्ष बिजेंद्र बालियान ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के साथ धोखा कर रही है। केंद्र सरकार फसलों की एमएसपी लागू नही कर रही है। किसानों पर बर्बरतापूर्ण कार्रवाई कर रही है। केंद्र सरकार का यह रवैया बरदाश्त नही किया जाएगा। दो घण्टे जाम लगाने के बाद भाकियू कार्यताओ ने जाम खोल दिया। जाम के दौरान दोनों ओर वाहनों की लंबी लंबी लाइन लग गई। सीओ बुढाना गजेंद्र सिंह, एसडीएम बुढाना मोनालिसा जौहरी व थाना प्रभारी बृजेश शर्मा मयफोर्स के कानून व्यवस्था बनाए रखने को मुस्तैद रहे।इस दौरान बिजेंदर चैयरमैन, मा देवेंद्र सिंह, जितेंद्र बालियान,दीपक बालियान ,मगरूब हसन, अफलातून मांगेराम, रतन सिंह, राजेंद्र सिंह, विकास बालियान, यसबीर,धन सिंह,बालिंदर सहित सैकड़ो भाकियू कार्यकर्ता मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें