
बीकेटी,लखनऊ। लखनऊ के बख्शी का तालाब थाना अंतर्गत एक गांव में महिला से छेड़खानी की घटना सामने आई है। जहां बारातियों ने महिला के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी, वही जब महिला द्वारा इसका विरोध किया गया तो दो दर्जन से ज्यादा बरातियों ने उसके घर में घुस कर गाली गलौज करते हुए उसे व उसके भाई समेत परिवार के अन्य सदस्यों को बेल्टों से जम कर पिटाई कर दी। जिसमें पीड़िता समेत परिवार के अन्य सदस्य भी गंभीर रूप से घायल हो गए।
वही शुक्रवार को महिला ने बीकेटी थाना प्रभारी को लिखित तहरीर देकर नामजद व कुछ अज्ञात लोगों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कठोर कार्रवाई की मांग की है।जिसके बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। वही पीड़ित महिला के मुताबिक गुरुवार को उसकी चाची की लड़की की बारात आई थी जहां कुछ युवक उससे छेड़ छाड़ करने लगे वही विरोध करने पर धामा मऊ व सैदापुर गांव निवासी युवकों ने उसे व परिवार के अन्य परिजनों की जम कर पिटाई कर दी।
वही पीड़िता ने बताया कि वह पहले भी उससे छेड़खानी कर चुके है महिला ने मुकेश, हेमंत, प्रियांशु, रोहित, उमेश, सतीश, और मेवालाल की पत्नी सीमा, पुष्पा देवी व अन्य पर मारपीट के आरोप लगाये हैं।