दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का कल से धुआंधार प्रचार, जेपी नड्डा करेंगे 2 जनसभाएं 

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव का दिन जैसे- जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे दिल्ली में राजनीतिक तापमान भी तेजी से बढ़ रहा है। सभी राजनीतिक दल अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं। भाजपा अध्यक्ष व केन्द्रीय मंत्री जेपी नड्डा गुरुवार को दो बड़ी जनसभाएंं करेंगे। नड्डा कल शाम को पहले उत्तम नगर में और फिर केशवपुरम में जनसभाएं करेंगे।

दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए होने वाले चुनाव के लिए इस बार आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। इस बार भाजपा कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही। दिल्ली में 5 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपने बड़े-बड़े नेताओं को भी प्रचार अभियान में उतार रही है। पार्टी सूत्रों के अनुसार चुनाव प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ भी मैदान में उतरने वाले हैं। भाजपा के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली में तीन रैलियां करेंगे।

वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा की डेढ़-डेढ़ दर्जन से ज्यादा रैलियां होनी हैं। भाजपा ने यह कार्यक्रम इस तरह से बनाया है कि सभी 70 विधानसभा सीटों को कवर किया जा सके। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 14 जनसभाएं करेंगे। भाजपा समर्थित राज्यों के अन्य मुख्यमंत्रियों को भी प्रचार अभियान में उतारा जाएगा। दिल्ली में अगले दस दिनों तक भाजपा के दिग्गज नेता चुनाव प्रचार की कमान संभालेंगे। चुनाव प्रचार में केंद्रीय मंत्रियों को भी उतारा जा रहा है। बड़े मंत्रियों को दो-दो विधानसभा सीटों की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इसके साथ भाजपा के महामंत्री तरुण चुघ, अरुण सिंह, विनोद तावड़े भी चुनावी मैदान में प्रचार प्रसार करेंगे। केन्द्र की योजनाओं के साथ भाजपा के संकल्प पत्र के दोनों भागों को जनता तक पहुंचाएंगे। इसके साथ अरविंद केजरीवाल के भ्रष्टाचार और नाकामयाबी को भी उजागर करेंगे। उल्लेखनीय है कि दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान होना है और 8 फरवरी को नतीजे आएंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

Delhi Metro Viral Video : अंग लगा दे रे गाने के साथ सेलिब्रेट की होली #delhimetro #viralvideo #holi Amethi में चलते-चलते मेन लाइन पटरी पर खराब हुई Train, रेलवे कर्मचारियों ने धक्का लगाया। Viral Video Kanpur: IIT कानपुर में आवारा कुत्ते का हुआ रोबोट कुत्ते से सामना #IITKanpur #Kanpur #Viral #robotdog Kanpur : SP MLA Irfan Solanki के खिलाफ आगजनी मामले में फैसला टला #sapa #irfansolanki #kanpur #MLA Sandeshkhali Case: ममता सरकार को हाईकोर्ट से लगा झटका #sandeshkhali #mamatabanerjee #highcourt