जमीन कब्जे पर थाने में भाजपा का हंगामा, घुटनों पे पालिका

  • सब्जी मंडी में नाले की पटरी पर बनाई जा रही थी दुकान
  • एसडीएम से शिकायत के बाद दिए ध्वस्तीकरण के आदेश

भास्कर समाचार सेवा

कोसीकलां। बेशकीमती सरकारी जमीन पर कब्जा कर दुकान खडी किए जाने को लेकर भाजपा ने थाने पहुंचकर हंगामा काटा। चेयरमैन पर सीधा जमीन पर कब्जा कराए जाने का आरोप लगाया।मामला एसडीएम तक पहुंचा तो उन्होंने जांच के बाद ध्वस्तीकरण के आदेश दे दिए। हंगामे की आवाज से जागी पालिका के अधिकारी भी थाने पहुंचे और अतिक्रमणकारी के खिलाफ तहरीर दे कर अपनी साख बचाने का प्रयास किया।
दरअसल मामला शहर के मंहगे सब्जी मंडी इलाके का है। यहां वार्ड संख्या 16 मोहल्ला विस्लोकर से गुजर रहे नाले की पटरी पर अल्पसंख्यक समाज के कल्लू ने कब्जा कर दुकान बनाना शुरू किया तो शहर की राजनीति का पारा हाई हो गया। भाजपाईयों ने थाने पहुंचकर इसका विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। भाजपा मंडल अध्यक्ष हुकमचंद अग्रवाल ने चेयरमैन पर आरोप लगाते हुए कहा कि बेशकीमती जमीनों पर इसी तरह से कब्जा कराया जा रहा है। कहा कि इसकी शिकायत पूर्व में सभाषद सुनील पारूआ द्वारा की गई है। लेकिन आज तक उस पर कार्रवाई नहीं हुई। थाने में हंगामा कर रहे भाजपाईयों हुकमचंद अग्रवाल, अजय गोइंका , नेमचंद गर्ग, भगवत मुनीम, सुनील पारूआ आदि ने सीधे एसडीएम श्वेता सिंह से शिकायत की। इस पर उन्होंने जांच कर अतिक्रमण के ध्वस्तीकरण के आदेश पुलिस को दिए। मौके पर पहुंची पुलिस ने अतिक्रमणकारी कल्लू को हिरासत में ले लिया और काम बंद करा दिया। उधर अतिक्रमण पर किरकिरी कराने के बाद पालिका प्रशासन भी नींद से जागा। जिसके बाद पालिका ने राजस्व विभाग के लिपिक सूरजपाल को भेजकर अतिक्रमणकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने तहरीर दी है। अधिशाषी अधिकारी उमेश चन्द्र ने बताया कि अवैध निर्माण की सूचना मिली थी जिस पर कार्यवाही करने के लिये सम्बन्धित विभागीय अधिकारियो को आदेश दिया जा चुका है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें