भास्कर समाचार सेवा
इटावा। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का का दावा किया है कि मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हुई मैनपुरी संसदीय सीट के उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी का कमल खिलेगा। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने विकास भवन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा नेताजी के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कितना सम्मान करते थे इस बात का अंदाजा 2014 और 2019 के संसदीय चुनाव में लगाया जा सकता है कि प्रधानमंत्री ने उनके निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव प्रचार ही नहीं किया था और भाजपा प्रत्याशी दूसरे नम्बर पर रहा था इसलिए अब मैनपुरी संसदीय सीट पर भाजपा का ही कमल खिलेगा। योगी सरकार के उपमुख्यमंत्र केशव प्रसाद मौर्य आज जिले के भ्रमण पर आए, डिप्टी सीएम का प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों सहित जनपद के भाजपा नेताओं ने हवाई पट्टी, बीजेपी दफ्तर और विकास भवन में जोशीला स्वागत किया। उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्र केशव प्रसाद मौर्य का सैफई हवाई पट्टी पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष गोपाल मोहन शर्मा तथा इटावा भाजपा कार्यालय में आयोजित जिला स्तरीय बैठक में सांसद रामशंकर कठेरिया, विधायक सरिता भदोरिया, प्रभारी सत्यपाल सिंह, जिला अध्यक्ष संजीव राजपूत, राष्ट्रीय सदस्यता अभियान के प्रदेश सह संयोजक व पूर्व जिला अध्यक्ष गोपाल मोहन शर्मा, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष भाजपा शिव महेश दुबे, निवर्तमान जिलाध्यक्ष अजय प्रताप सिंह, जिला महामंत्री प्रशांत राव चौबे, अन्नू गुप्ता आदि नेताओ ने उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्र केशव प्रसाद मौर्या का गर्मजोशी से स्वागत किया।