नगर निगम एवं नगर निकाय चुनाव में लहराएंगे भाजपा का परचम -महेश गुप्ता

भास्कर समाचार सेवा

वृंदावन। उत्तर प्रदेश के पूर्व नगर विकास राज्यमंत्री एवं मथुरा नगर निगम चुनाव सहप्रभारी महेश गुप्ता रविवार को वृंदावन में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने आए। इस दौरान अटल्ला चुंगी स्थित एक होटल पर पत्रकारों से रूबरू हुए पूर्व राज्यमंत्री ने कहा कि पूरे देश में आज भारतीय जनता पार्टी का परचम लहरा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लोगों को जो सुविधाएं मुहैया हो रही है उसी के कारण आज आम जनमानस में मोदी और योगी के प्रति विश्वास बढ़ा है। उन्होंने नगर निकाय चुनाव के संदर्भ में कहा कि हमारा संगठन बूथ स्तर पर मजबूत है हम हर वार्ड स्तर पर युवा एवं ऊर्जावान कार्यकर्ताओं को आगे लाने का कार्य करेंगे। कहा कि पार्टी के आगामी कार्यक्रमों के लिए सभी कार्यकर्ता एकजुट तरीके से कार्य करें। टिकट वितरण पर उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में चुनाव लड़ने का अधिकार सभी को है लेकिन पार्टी संगठन के वरिष्ठ लोग के साथ बैठकर सभी सामंजस्य बैठाकर मजबूत प्रत्याशी वार्ड एवं नगर निगम मेयर पद पर उतारा जाएगा। इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं वार्ष्णेय समाज के वरिष्ठजन उपस्थित थे

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें