भाजपा का एक्शन: पानीपत में आठ बागियों को छह साल के लिए निकाला, अभी और भी हैं निशाने पर !

हरियाणा: पानीपत शहर में नगर निगम चुनाव के दौरान बागी होकर पार्टी को नुकसान पहुंचाने वाले नेताओं के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए भारतीय जनता पार्टी ने आठ नेताओं को छह साल के लिए बाहर कर दिया है। सोमवार को इस संबंध में पार्टी मुख्यालय की तरफ से आदेश जारी किए गए। जिन नेताओं को बाहर निकाला गया है उनमें सतीश सैनी, शकुंतला गर्ग, अतर सिंह रावल, अंजली शर्मा, सुमन छाबड़ा, अशोक छाबड़ा, रमाकांत गिरी और दिनेश शर्मा शामिल हैं। सभी को जिला कार्यकारिणी में जगह भी मिली हुई थी। अब पार्टी के ही खिलाफ कदम उठाने पर इन पर कार्रवाई की गई है।

जिला अध्यक्ष दुष्यंत भट्ट की ओर से जारी आदेशों में साफ तौर पर लिखा है कि इन आठ पार्टी पदाधिकारियों को नगर निगम चुनाव में पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार के विरुद्ध चुनाव लड़ने पर पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमंत बिस्वा शर्मा ने राहुल गांधी और ममता बनर्जी को कहा औरंगज़ेब पीएम मोदी ने सोमनाथ मंदिर में किया जलाभिषेक सिंगर हनी सिंह का लखनऊ में धमाकेदार कॉन्सर्ट नीतीश कुमार ने केक काटकर मनाया जन्मदिन मेडिकल कालेज से चोरी गया बच्चा बरामद