भाजपा कार्यकर्ताओं ने घोषणा पत्र को डाले सुझाव

सरकार बनने के बाद सुझावों पर करेगी अमल

भास्कर समाचार सेवा

उत्तरकाशी। जनपद उत्तरकाशी की तीनों विधानसभाओं के विभिन्न स्थानों पर आम जनमानस से भाजपा द्वारा तैयार किए जा रहे घोषणा पत्र हेतु सुझाव मांगे गए थे। इस पेटी में कई सुझाव प्राप्त हुए हैं। यह सुझाव पेटी शुक्रवार को दोपहर 12 बजे भाजपा कार्यालय ज्ञानसू पहुंची। यहां पर भी अनेक भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा अनेक सुझाव इस पेटी में डाले गए। अब यह सुझाव पेटी देहरादून स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय भेजी जाएगी, जहां प्रदेश की अन्य विधानसभाओं से भी सुझाव एकत्रित होने के बाद सभी सुझावों में महत्वपूर्ण सुझावों को भाजपा 2022 के चुनाव में अपने घोषणा पत्र में शामिल करेगी तथा भाजपा सरकार बनते ही इन्हें अमलीजामा पहनाया जाएगा, ताकि सरकार आम जनमानस के सपनों का प्रदेश बना सके।

इस अवसर पर कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश चौहान, हरीश डंगवाल, सूरत गुसाई, सोबन राणा, जयप्रकाश भट्ट, प्रवासी प्रभारी विनय नेगी, संतोष राज, वासु गुसाई, राजेंद्र गंगारी, हंसराज चौहान, राजीव बहुगुणा, गौतम रावत आदि ने अपने महत्वपूर्ण सुझाव सुझाव पेटी में लिखकर भेजे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories