विधानसभा कैसरगंज मे भाजपा कार्यकर्ताओं ने निकाली विशाल विजय संकल्प रैली

कैबिनेट मंत्री मुकुट ने भरा युवा कार्यकर्ताओ मे जोश गिनाई सरकार की उपलब्धिता 
(क़ुतुब अंसारी / अशोक सोनी )
जरवल ( बहराइच ) शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के विजय संकल्प रैली का आयोजन किया गया ।रैली की अगुवाई सहकारिता मंत्री माननीय मुकुट विहारी वर्मा व विधानसभा संयोजक गौरव वर्मा जी  ने किया ।रैली मे हज़ारों कार्यकर्ताओं ने पूरे जोश के साथ भाग लिया रैली की शुरुआत फखरपुर रामलीला मैदान से हो कर फखरपुर,गजाधर पुर,परसेण्डी,कुंडासर देवलखा, बरखुरदार द्वारा पुर,कैसरगंज जरवल कस्बा जरवलरोड होते हुये  चौराहा, के हज़ारों कार्यकर्ताओ ने रैली का स्वागत किया थाने के सामने स्थित जरवलरोड पहुँची जहाँ रैली का समापन किया गया ।
रैली मे हजारो मोटर साईकिलो की बड़ी संख्या मे कार्यकर्ता ने हिस्सा लिया ।रैली के समापन अवसर पर जरवल रोड के शिव मंदिर पर मुकुट विहारी वर्मा  ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व मे आज़ देश खुशहाली के मार्ग पर चल पड़ा है ।भारत जल्द ही आर्थिक रुप से वैश्विक स्तर पर शीर्ष पर होगा ।मोदी जी की ही देन है कि हमारे जांबाज़ कमांडर अभिनंदन वर्तमान को पाकिस्तान ने  सकुशल इतनी जल्द वापस लौटा दिया ।आज़ किसान खुश हाल है ।छह हजार रुपए सलाना किसानों के खाते मे आयेंगे ।
दो हजार रुपए की पहली किश्त किसानों के खातों मे आना शुरू हो गया है सभा को विधानसभा संयोजक श्री गौरव वर्मा  ,पूर्व जिला अध्यक्ष संचित सिंह, गुलाब चंद्र शुक्ल,पवन वर्मा,नवनीत कौशल आदि लोगों ने भी सम्बोधित किया।सभी वक्ताओं ने आगामी लोक सभा चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं से कमर कसने का आह्वान किया ।इस दौरान मंडल अध्यक्ष श्री गजेन्द्रसिंह, लल्लू राम शुक्ल,पवन वर्मा ,मीडिया प्रभारी नीरज श्रीवास्तव, मंडल महामंत्री मानसिंह,शिवानन्द सिंह,प्रदीप जयसवाल,प्रभात सिंह,श्याम जी त्रिपाठी, पिन्नू सिंह,योगेश वर्मा माधव सिंह,नवनीत कौशल, शिवसहाय सिंह,कृष्ण कुमार त्रिपाठी, सहित कई पदाधिकारी व हज़ारों कार्य कर्ता उपस्थित रहे ।
भाजपा की विजयी संकल्प रैली  देर शाम  जरवल रोड के हाइवे पर केसरिया के चटक रंग मे झंडे लहराते हजारो की बाइको पर दिखाई दिए इस रैली मे कैबिनेट मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा बाइक पर बैठ रैली को बढ़ाते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं मे जोश भरते हुए जय श्रीराम का गगन भेदी नारे भी लगाए व जहा भी रैली रुकी लोगो को सरकार की उपलब्धिया भी बताई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें