मिल्कीपुर व दिल्ली जीत पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

गोंडा। भारतीय जनता पार्टी द्वारा दिल्ली प्रदेश एवं मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में प्रचंड जीत के उपलक्ष में सनीवार गोंडा भाजपा कार्यालय पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जश्न मनाया गया।
उत्साहित कार्यकर्ताओं द्वारा एक दूसरे को मिठाई खिलाकर, गुलाल लगाकर एवं पटाखे दगा कर खुशी मनाते देखा गया।

जिला अध्यक्ष अमर किशोर ने बताया कि उत्तर प्रदेश की जनता ने योगी जी के सुशासन एवं दिल्ली की जनता ने मोदी जी की गारंटी पर विश्वास जताया है। राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह राजा भैया ने कहा कि विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय ने जनता आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के प्रति लोगों के विश्वास की गारंटी है दिल्ली के चुनाव की जीत।

करण भूषण सिंह ने कहा कि डबल इंजन की सरकार बनने से अब दिल्ली में बेहतर विकास की संभावना प्रबल है। पूर्व मंत्री एवं विधायक मनकापुर रमापति शास्त्री ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपनों को डबल इंजन की सरकार द्वारा दिल्ली में पूरा किया जायेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर