6 अप्रैल को भाजपा मनाएगी अपना 45 वां स्थापना दिवस, तैयारी को लेकर हुई बैठक

हरदोई। भारतीय जनता पार्टी का पैतालीसवां स्थापना दिवस को मनाने को जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में मुख्य अतिथि जिला प्रभारी शंकर लाल लोधी की उपस्थिति में कार्यक्रमों को लेकर पदाधिकारियों से चर्चा की गई।

जिला प्रभारी ने बताया कि 6 अप्रैल को भाजपा के स्थापना दिवस पर सभी पदाधिकारी पार्टी कार्यालय पर ध्वजारोहण कर अपने निजी कार्यालय एवं निवास पर भी ध्वज फहराएंगे। जिसकी सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर हैशटैग bjp4viksitBharat टैग करके पोस्ट करेंगे। स्थापना दिवस पर बूथ स्तर तक प्रदर्शनी लगेगी। 7 अप्रैल को सभी बूथों पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल के चित्रों पर माल्यार्पण कार्यक्रम कर वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं का सम्मान होगा।

7 से 12 अप्रैल तक गांव चलो अभियान व अटल बिहारी वाजपेई जी के साथ कार्य किए हुए कार्यकर्ताओं को विशेष सम्मान होगा। 8 व 9 अप्रैल को प्रत्येक विधानसभा में पार्टी के सक्रिय सदस्यों का अभिनंदन, 14 अप्रैल को बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती पर प्रत्येक गांव एवं नगर में स्थित अंबेडकर मूर्तियों पर माल्यार्पण होगा।

जिलाध्यक्ष ने बताया कि बूथ से मंडल अध्यक्षों को पार्टी के सभी कार्यक्रमों में उपस्थित रहकर जनता को साथ जोड़कर पार्टी की योजनाओं को प्रचारित करना है। जिले ने अब तक सभी कार्यक्रमों में अव्वल स्थान प्राप्त किया है। कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम सफल बनाना है। संचालन जिला मंत्री नीतू चंद्रा ने किया। उपस्थित में पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष, वर्तमान पदाधिकारी, सभी मोर्चों के अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष एवं निवर्तमान मंडल अध्यक्ष उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर