भाजपा पंजाब में धर्म के नाम पर बिगाडऩा चाहती है माहौल : भगवंत मान

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा है कि भाजपा धर्म ही नहीं, नफरत की राजनीति करती है। धर्म के नाम पर पंजाब का माहौल बिगाड़ने में जुटी है। कांग्रेस पार्टी की वजह से ब्लू स्टार ऑपरेशन हुआ। इसके तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को बधाई देने वाले सबसे पहले नेता संतोख सिंह रंधावा थे।

भगवंत मान ने रविवार को बठिंडा में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि 328 स्वरूपों के गुम होने के मामले में हाई कोर्ट के आदेश पर एसआईटी जांच कर रही है। उन्हीं 16 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई, जिन्हें एसजीपीसी ने दोषी माना था। सीएम मान ने कहा कि भाजपा पंजाब से इतनी नफरत करती है कि कभी चंडीगढ़ का मुद्दा, कभी बीबीएमबी, कभी चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, तो कभी हमारी झांकी रोकती है। जब लोग या संस्थाएं विरोध करते हैं तो फैसले वापस ले लेती है। इस समय मुश्किल में सुनील जाखड़ और कैप्टन अमरेंद्र सिंह को देखता हूं। सुनील जाखड़ से इतना झूठ बुलवाते हैं कि उनके होंठ कांपने लग पड़ते हैं।

एसजीपीसी के मुद्दे पर भगवंत मान ने कहा कि एसजीपीसी के चुनाव 14 साल से नहीं हुए हैं। चुनाव केंद्र सरकार को करवाने हैं, लेकिन इन्होंने कभी चुनाव के लिए लिखकर नहीं दिया। कई सदस्यों का स्वर्गवास हो गया, कुछ विदेश चले गए, लेकिन हर साल आप ही चुनकर कह देते हैं कि चुनी हुई संस्था है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें