मसूरी पहुंचे भाजपा प्रवक्ता प्रेम शुक्ला, दी आतंकवाद पर सख्त चेतावनी

मसूरी: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला बीते दिन मसूरी पहुंचे, जहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान उत्तराखंड की वीरता, भारत की आतंकवाद विरोधी नीति, और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े कई अहम मुद्दों पर अपनी बात रखी।

उत्तराखंड शौर्य की धरती है : प्रेम शुक्ला

प्रेम शुक्ला ने उत्तराखंड को भारत के शौर्य का प्रतीक बताते हुए कहा कि जब देश के बलिदानियों की बात होती है, तो उत्तराखंड के वीर सबसे आगे नजर आते हैं। उन्होंने कहा कि नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर अजीत डोभाल और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) अनिल चौहान भी इसी धरती से हैं, जो उत्तराखंड के योगदान को साबित करता है।

ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान को मिला करारा जवाब

प्रेम शुक्ला ने बताया कि हाल ही में भारतीय सेना द्वारा चलाया गया ऑपरेशन सिंदूर इस बात का प्रमाण है कि भारत आतंकवाद के खात्मे के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इस ऑपरेशन में पाकिस्तान की वायुसेना की 20% क्षमता को नष्ट कर दिया गया, जिससे यह संदेश गया कि भारत अब आतंकवाद को बिल्कुल भी सहन नहीं करेगा।

पाकिस्तान को बेनकाब करने की रणनीति

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मंच पर बेनकाब करने के लिए भारतीय सांसदों और विशेषज्ञों का प्रतिनिधिमंडल विभिन्न देशों का दौरा करेगा। प्रेम शुक्ला ने साफ कहा कि जो देश आतंकवाद को पनाह देगा, भारत उसके विनाश में देरी नहीं करेगा।

कांग्रेस पर तीखा हमला, सेना का अपमान बर्दाश्त नहीं

प्रेम शुक्ला ने कर्नल सोफिया कुरैशी पर की गई कथित अभद्र टिप्पणी को “अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण” बताया और कहा कि भाजपा ऐसे किसी भी अपमान को बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इस तरह की मानसिकता देश और सेना दोनों के लिए खतरनाक है।

भव्य स्वागत, स्मृति चिन्ह से किया सम्मानित

प्रेम शुक्ला के मसूरी आगमन पर भाजपा मंडल मसूरी द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं की भी भारी उपस्थिति रही।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

कश्मीर के पूंछ के लोगों से क्या बोलें राहुल गांधी ? अब तेज प्रताप यादव बॉडी बना रहे हैं.. जो सिंदूर मिटाने चले थे वो मिट्टी में मिल गए : पीएम मोदी आसमान में अटकी indigo फ्लाइट पायलट ने लाहौर ATC से मांगी अनुमति 68 की उम्र में नाक से बांसुरी बजाकर रचा इतिहास