बिहार में गरजी भाजपा! PM मोदी बोले- ‘RJD ने कांग्रेस की कनपटी पर कट्टा रखकर सीेएम फेस घोषित कराया’, अमित शाह बोले- ‘तेजस्वी CM बने, तो 3 नए मंत्रालय बनेंगे’

Bihar Election : बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां प्रचार-प्रसार में जोर-शोर से लगी हैं। पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को होने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार में एनडीए के समर्थन में वोट की अपील करेंगे। मोकामा में दुलारचंद यादव हत्याकांड के बाद से अनंत सिंह की गिरफ्तारी ने राज्य की राजनीति को गरमाया हुआ है। समर्थकों का दावा है कि अनंत सिंह को समाजवादी पार्टी से न्याय का भरोसा मिला है।

वहीं, राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेजस्वी यादव के बयान पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी स्वयं जेल में होंगे, क्योंकि उन पर भ्रष्टाचार का आरोप है। उन्होंने कहा, “नौकरी के बदले जमीन लिख ली है। वे अपने को जेल जाने से बचा पाएंगे या नहीं, ये सोचने वाली बात है। भ्रष्टाचार, अपराध और माफियागिरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी, यही सुशासन है।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनका संकल्प है कि बिहार के युवा बिहार में ही काम करेंगे और राज्य का नाम रोशन करेंगे। इसके लिए उन्होंने आने वाले दिनों में 1 करोड़ रोजगार के मौके देने का वादा किया है, जो सिर्फ घोषणा नहीं बल्कि एक ठोस योजना है।

पीएम मोदी ने कहा, “आरजेडी ने कांग्रेस की कनपटी पर कट्टा रख कर सीएम का चेहरा घोषित कराया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कभी नहीं चाहती थी कि RJD के किसी कैंडिडेट को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किया जाए, लेकिन RJD ने कांग्रेस पर बंदूक तानकर मुख्यमंत्री का पद छीन लिया, और यह पक्का कर लिया कि उनका कैंडिडेट ही मुख्यमंत्री का चेहरा होगा। RJD और कांग्रेस के बीच बहुत बड़ा झगड़ा है। मेनिफेस्टो में कांग्रेस की मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया। चुनाव से पहले ही उनके बीच इतनी नफरत है और चुनाव के बाद वे एक-दूसरे के दुश्मन बन जाएंगे। उन पर भरोसा नहीं किया जा सकता।”

प्रधानमंत्री मोदी ने भी अपने भाषण में कहा कि बिहार का विकास उनकी प्राथमिकता है और सरकार बेरोजगारी को दूर करने के लिए कार्यरत है। दोनों ही नेताओं ने चुनावी माहौल को गर्माते हुए जनता से समर्थन की अपील की है।

अमित शाह ने तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा, “अगर लालू का बेटा बिहार का मुख्यमंत्री बनता है, तो तीन नए विभाग बनाए जाएंगे- एक किडनैपिंग के लिए, एक जबरन वसूली के लिए, और एक हत्या के लिए।”

यह भी पढ़े : तेजस्वी यादव ने एनडीए पर बोला हमला, कहा- ‘बिहार में है महाजंगलराज’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें