
- पुलिस ने रेड हिल्स पर प्रदर्शन कर रहे भाजपा विधायक महेश्वर काे हिरासत में लिया
Hyderabad : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल दिग्गज लियोनेल मेस्सी के साथ तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी के फुटबॉल मैच के विराेध में रेड हिल्स स्थित सिंगरेणी मुख्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। इस पर पुलिस ने भाजपा विधायक दल के नेता ए. महेश्वर रेड्डी काे हिरासत में लिया है। भाजपा ने मैच को लेकर जनता के धन के दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। यह मैच शनिवार 13 दिसंबर को उप्पल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
दरअसल, मुख्यमंत्री रेड्डी ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल दिग्गज लियोनेल मेस्सी के साथ एक प्रदर्शनी का आयाेजन किया है। मेस्सी के साथ इस फुटबाॅल
मैच में मुख्यमंत्री भी खेलेंगे। इस मैच पर खर्च हाेने वाली राशि काे लेकर भाजपा ने सरकारी धन के दुरुपयाेग का आराेप लगाया है। आज सुबह
भाजपा विधायक दल के नेता ए. महेश्वर रेड्डी ने रेड हिल्स स्थित सिंगरेणी मुख्यालय के समक्ष पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन किया। इसके बाद पुलिस ने भाजपा नेता महेश्वर काे हिरासत में ले लिया। इससे इलाके में कुछ देर के लिए तनाव फैल गया।
इस मामले में भाजपा नेता ए. महेश्वर रेड्डी ने बयान जारी कर मैच को लेकर मुख्यमंत्री से कई सवाल पूछे। उन्होंने प्रश्न किया कि मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के मनोरंजन के लिए जनता के धन का खर्च की क्या कैबिनेट से मंजूरी ली गई है। उन्होंने पूछा कि मीडिया रिपोर्ट द्वारा पता चला कि अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल दिग्गज लियोनेल मेस्सी यदि एक प्रदर्शनी मैच के लिए 70 करोड़ रुपये लेते हैं, तो बताएं मेस्सी के अपीरियंस की फीस काैन अदा कर रहा है। भाजपा विधायक रेड्डी ने पूछा कि राज्य सरकार का कौन सा विभाग मेस्सी के मैच से लाभांवित होगा। महेश्वर ने कशा कि राज्य सरकार के सूत्रों से पता चला है कि राज्य का पर्यटन विभाग तथा खेल विभाग से खर्च किया जा रहा है। तो क्या इस पूरे खर्च को राज्य सरकार वहन कर रही है।
भाजपा के विधायक ने कहा कि मेस्सी के एक प्रदर्शनी मैच के लिए उप्पल क्रिकेट ग्राउंड को फुटबॉल ग्राउंड के तौर पर बदलना पड़ेगा और मैच खत्म होने के बाद फिर से उसे क्रिकेट ग्राउंड के तौर पर परिवर्तित करना पड़ेगा। इस पर करीब 10 करोड़ रुपये अतिरिक्त खर्च होने का अनुमान है। अब यह सारा व्यर्थ खर्च होने के बावजूद क्या क्रिकेट मैदान की गुणवत्ता खराब नहीं होगी।
भाजपा नेता ने प्रश्न किया कि मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने मैच खेलने की प्रैक्टिस के लिए एमसीआरएचआरडी संस्थान में फुटबॉल ग्राउंड बनाया गया। इस पर 5 करोड़ रुपये खर्च किए गए। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि पता चला है कि मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी कॉलेज के दिनों में फुटबॉल खेला करते थे और तब की इच्छा पूरी करने के लिए मेस्सी के साथ प्रदर्शनी मैच खेल रहे हैं।















