भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा आज शाम करेंगे तेलंगाना में जनसभा को संबोधित

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्यमंत्री जेपी नड्डा आज तेलंगाना में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। नड्डा राज्य की कांग्रेस सरकार की सालभर की विफलताओं को उजागर करेंगे। यह जानकारी भाजपा ने अपने एक्स हैंडल पर दी।भाजपा के आधिकारिक एक्स हैंडल पर दी गई सूचना के अनुसार, यह जनसभा हैदराबाद के सरूर नगर स्टेडियम ग्राउंड्स में शाम छह बजे होगी। भाजपा सोशल मीडिया विंग ने एक्स हैंडल पर लिखा,” भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीयमंत्री जेपी नड्डा तेलंगाना में कांग्रेस सरकार के एक साल के शासन की विफलताओं को उजागर करते हुए एक सार्वजनिक जनसभा को संबोधित करेंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें