
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आंबेडकर जयंती के मौके पर हजरतगंज स्थित बाबा साहब आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर अखिलेश यादव ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर जम कर निशाना साधा । अखिलेश यादव ने माल्यार्पण करने के बाद कहा कि भारत रत्न व संविधान के निर्माता उनकी जयंती पर हम उन्हें याद करते है।बाबा साहब ने हमे संविधान का हथियार दिया है। जिस संविधान से सम्मान स्वाभिमान के साथ चलने व दिशा देने का काम करता है ।संविधान हमारी संजीवनी है हमारी ढाल है ।बाबा साहब का संविधान हमे आरक्षण देने का काम करता है ।
हम सब पीडिए परिवार आगे बढ़ने का काम कर रहे है ।बाबा साहब के बारे में हम पढ़ते है उन्हें बचपन से भेदभाव का सामना करना पड़ा ,उन्हें जीवन भर संघर्ष करना पड़ा उन्हें पानी पीने के लिए भी संघर्ष किया । बहुजन समाज के लोग पानी नही पी सकते थे। संविधान के निर्माता के साथ अर्थ शास्त्री भी थे । आज सबसे जरूरी है संविधान से देश समाज चले ।हम संकल्प लेते है संविधान को मजबूत बनायेगे ।संविधान हमसे छूटा तो हम पीछे हो जाये । आज भी हम लोग देखते है बाबा साहब की उनकी प्रतिमा खंडित करते है ।उन्हें अपमानित किया जाता है ये वही लोग है जो न संविधान मानते है न बाबा साहब को मानते है । अगर वह शादी का कार्यक्रम करना चाहते है तो घोड़ी पर बैठ नही सकते है। पानी पीने के लिए भी उन्हें अपमानित होना पड़ता है ।बाबा साहब के संविधान का संकल्प लेते है पीडीए परिवार संविधान बचाने के लिए काम करेंगे ।
लखनऊ में बीकेटी की घटना पर बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि केवल बीकेटी नही कई जगह ऐसी घटनाएं हुई है ये वही भाजपा के लोग है जो कहते है शांति पूर्ण प्रदर्शन हो सकता है । जहां तलवारे लहराती है क्या ये वही लोग है जो कानून के बात करते है ।क्या ये वही लोग है जो संविधान की बात करते है ।प्रयागराज में एक घटना प्रकाश में आई है एक दलित परिवार के साथ घटना हुई है
एक मामूली बात को लेकर जिंदा चला दिया ।जिन्होंने जलाया है वह लाठी लेकर घूम रहे है ।सरकार की सब जानकारी में था सरकार बुनियादी सवालों पर चर्चा नही करेगी ।यह लोग जानबूझकर ऐसा काम करते है जिससे ध्यान भटकाया जा सके