
भोपाल : भोपाल स्थित मुख्यमंत्री निवास में गुरुवार को भाजपा संगठन और राज्य सरकार की एक महत्वपूर्ण समन्वय बैठक आयोजित की गई। बैठक में राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, प्रदेश प्रभारी महेंद्र सिंह, दोनों उपमुख्यमंत्री—जगदीश देवड़ा व राजेंद्र शुक्ला—सहित वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय और कई मंत्री शामिल रहे।
बैठक में संगठन और सरकार के समन्वय, एसआईआर की तैयारियों, बीएलए-1 और बीएलए-2 की भागीदारी तथा कार्यकर्ताओं की सक्रिय भूमिका पर विस्तृत चर्चा हुई। प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने बताया कि बिहार चुनाव में गए कार्यकर्ताओं के अनुभव और वर्तमान में चल रहे विभिन्न कार्यक्रम—आत्मनिर्भर भारत, सरदार पटेल जयंती, वंदे मातरम आदि—की समीक्षा भी बैठक का हिस्सा रही। संगठन की सक्रियता बढ़ाने पर भी जोर दिया गया।
सूत्रों के अनुसार, राजनीति से जुड़े कई मुद्दे, जैसे राजनीतिक नियुक्तियों, मंत्रियों के कामकाज की समीक्षा और दिसंबर में सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर विशेष आयोजनों की रूपरेखा पर भी चर्चा हुई। विशेषज्ञों का मानना है कि यह बैठक संगठन और प्रशासन के बीच तालमेल को और मजबूत करने तथा आगामी राजनीतिक रणनीति तैयार करने के लिहाज़ से बेहद अहम रही।
इधर, लंबे समय से लंबित निगम-मंडल और प्राधिकरणों में राजनीतिक नियुक्तियों पर भी अब जल्द निर्णय होने की उम्मीद है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हाल ही में दिल्ली में केंद्रीय नेतृत्व से इस विषय पर चर्चा की थी और भाजपा संगठन ने “एक पद फॉर्मूला” को सैद्धांतिक मंजूरी दी है। इसके तहत एक व्यक्ति को एक ही पद की जिम्मेदारी दी जाएगी, ताकि संगठन और सरकार दोनों में संतुलन बना रहे।















