बीजेपी सांसद ने योगी सरकार पर उठाए सवाल, कहा-यूपी में अपराधी बेख़ौफ, पुलिस कर रही वसूली

संशोधित नागरिकता कानून (CAA) का विरोध करने वालों के ख़िलाफ़ युद्धस्तर की कार्रवाई करने वाली योगी सरकार की पुलिस अपराध पर लगाम कसने में नाकाम है। सूबे में कानून व्यवस्था की हालत ये है कि अब अपराधी बेख़ौफ़ हो चुके हैं। सूबे में अपराधियों के बेखौफ होने की बात ख़ुद बीजेपी सांसद कौशल किशोर ने मानी है।

कौशल किशोर (Kaushal Kishore)  ने सूबे की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि  यूपी में अपराधी बेखौफ हो चुके हैं। कोई सुनवाई नहीं हो रही है। लोग मेडिकल कराने जाते हैं, गोली मार दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि कई ऐसे मामले मेरे सामने आए हैं, जब मैंने खुद पुलिस वालों की शिकायत की है। लेकिन कोई सुनवाई अभी तक नहीं हुई है। किसी की ज़मीन पर कब्ज़ा हो रहा है, किसी का पैसा प्रॉपर्टी डीलर ले रहा है। अपराध अपने चरम पर है, लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही।

बीजेपी सांसद ने कहा कि पुलिस के इस रवैये के चलते राजधानी लखनऊ में अपराध निरंकुश हो चुके हैं। हत्या और लूट का सिलसिला बदस्तूर जारी है। उन्होंने कहा कि अपराध के बढ़ते ग्राफ की वजह से उनकी पार्टी की छवि को भी नुकसान हो रहा है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को घेरते हुए कौशल किशोर ने कहा कि वह इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से भी कर चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद कार्रवाई की जगह सिर्फ आश्वासन ही मिला है। इस दौरान बीजेपी सांसद ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना है कि पुलिस अपनी ड्यूटी को नहीं निभा रही। पुलिस वाले पुलिसिंग छोड़ कर वसूली में लगे हुए हैं

ग़ौरतलब है कि ये पहला मौका नहीं है जब सत्तारूढ़ पार्टी के नेताओं और प्रतिनिधियों ने पुलिस-प्रशासन के रवैये पर सवाल उठाए हैं। इससे पहले 17 दिसंबर को उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन बीजेपी के कई विधायक योगी सरकार पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए धरने पर बैठ गए थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें