
गाजियाबाद के लोनी से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर और पुलिस के बीच विवाद गहराता जा रहा है। हाल ही में एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें विधायक और उनके समर्थक पुलिस अधिकारी के साथ हाथापाई करते और गला दबाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं। यह मामला अब राजनीतिक और कानूनी रूप से तूल पकड़ चुका है। विधायक के बयानों और वायरल वीडियो को देखते हुए पार्टी के अगले कदम पर सभी की नजरें टिकी हैं।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक , ये विवाद राम कथा से पहले निकाली गई कलश यात्रा के दौरान शुरू हुआ। पुलिस का कहना है कि यह यात्रा बिना अनुमति के निकाली जा रही थी, जिसे रोकने का प्रयास किया गया। इसी दौरान पुलिस और समर्थकों के बीच धक्का-मुक्की हो गई, जिसमें विधायक के कपड़े फट गए। इस घटना के बाद गुर्जर मीडिया के सामने फटे कुर्ते के साथ आए और पुलिस-प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए।
वीडियो में दिख रहा है कि जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची, विधायक और उनके बेटे ने आक्रोशित होकर एक पुलिस अधिकारी पर हमला कर दिया। एसीपी कुंवर अजय कुमार सिंह का गला दबाने की कोशिश की गई, जिससे मामला और बढ़ गया।
कई दिनों से फटा कुर्ता पहनकर "विक्टिम कार्ड" खेल रहे #गाजियाबाद से BJP के MLA नंदकिशोर गुर्जर की असलियत यह वीडियो खोल रहा है
— Narendra Pratap (@hindipatrakar) March 23, 2025
कलश यात्रा में पुलिस को देखते ही विधायक और उनके पुत्र आक्रोशित हो गए और पुलिस पर हाथ छोड़ दिया. पुलिस अफसर का गला भी दबोचा. इस दौरान विधायक और उनके साथ… pic.twitter.com/wz4kSTorfh
कारण बताओ नोटिस पार्टी ने किया जारी
इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हुए, जिनमें विधायक सरकार के अधिकारियों की आलोचना करते नजर आए। भाजपा ने इस पर संज्ञान लेते हुए नंदकिशोर गुर्जर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। पार्टी ने उनसे सात दिनों के भीतर जवाब मांगा है और अनुशासनहीनता के लिए कार्रवाई की चेतावनी दी है।