
इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार काे हुए सड़क हादसे में बाराबंकी जिले की हैदरगढ़ विधानसभा सीट से भाजपा विधायक दिनेश रावत के छोटे भाई मिथलेश रावत की मौत हाे गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यह हादसा थाना ऊसराहार क्षेत्र के अंतर्गत आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही विधायक दिनेश रावत सैफई अस्पताल के लिए रवाना हो गए हैं।
पुलिस के अनुसार, विधायक के भाई मिथलेश रावत कार में बैठकर दिल्ली से आगरा एक्सप्रेस-वे से लखनऊ की ओर जा रहे थे । उनकी कार चला रहे ड्राइवर हाफिज को अचानक नींद आ गई ताे वाहन को रोका गया और ड्राइवर बदलने का प्रयास किया जा रहा था। इसी दौरान खिड़की खुली होने पर किसी अज्ञात वाहन ने कार को साइड से टक्कर मार दी। कार में मिथिलेश रावत (बाराबंकी के हैदरगढ़ विधानसभा के बीजेपी विधायक दिनेश रावत के भाई), ड्राइवर हाफिज और दिलीप पटेल गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर यूपी ईडा की एम्बुलेंस से घायलों को सैफई पीजीआई भेजा गया, जहां इलाज के दौरान गंभीर रूप से घायल मिथिलेश रावत ने सैफई अस्पताल में दम तोड़ दिया। मिथिलेश रावत बाराबंकी के मिरापुर, थाना कोठी के निवासी थे। हादसे की सूचना मिलते ही विधायक दिनेश रावत सैफई अस्पताल के लिए रवाना हो गए हैं।
मृतक के परिजन प्रवेश कुमार की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस एक्सप्रेस-वे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है। दुर्घटनाग्रस्त वाहन को क्रेन की सहायता से एक्सप्रेस-वे से हटाकर यातायात सामान्य किया गया।
यह भी पढ़े : SIR बना जानलेवा, BLO क्यों कर रहें सुसाइड?










