भाजपा विधायक राहुल नार्वेकर चुने गए महाराष्ट्र विधानसभा के निर्विरोध अध्यक्ष

मुंबई, राहुल नार्वेकर ने रविवार को विधानसभा सचिवालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था। इस मौके पर उनके साथ मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले, वरिष्ठ नेता चंद्रकांत पाटिल आदि मौजूद थे। महाविकास अघाड़ी ने अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला लिया था, क्योंकि भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन के पास 288 सीटों वाले सदन में 237 विधायकों का मजबूत संख्याबल है। इसलिए आज अस्थाई अध्यक्ष ने राहुल नार्वेकर को अध्यक्ष पद नियुक्त किए जाने की घोषणा की।

बता दें कि अस्थाई अध्यक्ष कालीदास कोलंबकर ने विधानसभा में कहा कि विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए सिर्फ राहुल नार्वेकर का नामांकन आया है, इसलिए उन्हें निर्विरोध अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया जा रहा है।

दरअसल महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष पद के आवेदन दाखिल करने की अंतिम तिथि रविवार दोपहर 12 बजे तक थी। इस दौरान भाजपा नीत एनडीए के उम्मीदवार के रूप में राहुल नार्वेकर लगातार दूसरी बार महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष चुने गए हैं। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नार्वेकर के अध्यक्ष पद की घोषणा होने के बाद नए अध्यक्ष का धन्यवाद प्रस्ताव सदन में पेश किया। इस प्रस्ताव पर देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा अध्यक्ष के निर्विरोध चुनाव की परंपरा को कायम रखने के लिए विपक्षी दलों और नेताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि वह एक अध्ययनशील, संयमित व्यक्तित्व हैं। अब इस पद पर चुने जाने के बाद राहुल नार्वेकर सभी विधायकों को न्याय देंगे।उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, अजीत पवार, जयंत पाटिल, नाना पटोले, सहित अन्य विधायकों ने राहुल नार्वेकर को अध्यक्ष बनने पर शुभकामना दी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories