भाजपा विधायक की विवादित मांग, बोली – मेडिकल कॉलेज में मुस्लिमों के लिए हो अलग विंग

बलिया : बांसडीह से भाजपा की महिला विधायक केतकी सिंह का एक अजीबोगरीब बयान सामने आया है। उन्होंने बलिया में बनने वाले मेडिकल कॉलेज में मुसलमानों के लिए अलग विंग की मांग मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ से की है। उनका तर्क है कि इससे हिन्दू सुरक्षित रहेगा।

यूपी बजट में बलिया को मेडिकल कॉलेज की सौगात मिलने के बाद बीजेपी की महिला विधायक केतकी सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मेडिकल कॉलेज में मुस्लिमों की एंट्री को लेकर कहा कि मुसलमानों के लिए मेडिकल कॉलेज में अलग विंग यानी अलग बिल्डिंग बना दिया जाय। ताकि हिन्दू सुरक्षित रह सके।

दरअसल, बलिया में मेडिकल कॉलेज की कैबिनेट में स्वीकृति के बाद पहली बार बलिया पहुंचीं बांसडीह विधानसभा से फायर ब्रांड महिला विधायक ने पत्रकारों से बातचीत की कहा कि मुसलमानों को हिन्दुओं की होली, रामनवमी, दुर्गा पूजा से तो दिक्कत होती है। हम लोगों के साथ इलाज कराने में भी हो सकता है कि उनको दिक्कत हो। इसलिए मैं महाराज जी (मुख्यमंत्री) से मांग करतीं हूं कि जब इतना खर्च हो ही रहा है तो एक अलग बिल्डिंग और एक अलग विंग बना दिया जाय कि वे (मुसलमान) जाकर अपना इलाज वहां करा लें। अगर आपको हमारे साथ रहने में दिक्कत है तो उपचार में भी हो सकती है। विधायक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की कि दीवाली के मौके पर जब मेडिकल कॉलेज बन रहा है तो एक अलग विंग उन लोगो के लिए बना दिया जाय ताकि हम भी सुरक्छित महसूस करें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई