‘मैं इसी चौराहे पर आज उसे कूटुंगा, मर जाएगा साला…’, भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य के बिगड़े बोल

Rajasthan : राजस्थान की हवामहल सीट से विधायक बालमुकुंद आचार्य एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। मीणा कॉलोनी में अवैध निर्माण को लेकर हुए विवाद के दौरान उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे नगर निगम के कर्मचारियों पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए गुस्से में आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग कर रहे हैं।

मामला मीणा कॉलोनी का है, जहां एक मकान पर अवैध निर्माण चल रहा था। नगर निगम ने कुछ दिन पहले इस मकान को सीज कर दिया था, लेकिन इसके बाद भी निर्माण कार्य फिर से शुरू हो गया। इससे स्थानीय लोग परेशान हो गए और उन्होंने विधायक बालमुकुंद आचार्य से शिकायत की। शिकायत मिलने के तुरंत बाद विधायक मौके पर पहुंचे, जहां पहले से मौजूद भीड़ ने उन्हें पूरी घटना की जानकारी दी। इस दौरान, विधायक ने नगर निगम के अधिकारियों पर मिलीभगत का आरोप लगाया।

मौके पर मौजूद लोगों ने जिस वीडियो को बनाया है, उसमें विधायक निगम की कार्रवाई से नाराज दिख रहे हैं। वे कहते हैं, “मिला हुआ है वो… मैं आज इसी चौराहे पर उसे कुटूंगा… वीडियो भी बनाऊंगा का।” इस टिप्पणी को वीडियो में स्पष्ट सुना जा सकता है। उनके इस गुस्से के बीच, एक महिला निगम अधिकारी को फोन भी किया जाता है, लेकिन फोन नहीं उठता है। इसी बीच, विधायक ने कहा, “मिला हुआ है वो… मैं आज इसी चौराहे पर उसे कुटूंगा… वीडियो भी बनाऊंगा का।”

अधिकारी के नहीं पहुंचने पर बढ़ा गुस्सा

काफी देर इंतजार के बाद जब कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा, तो विधायक का गुस्सा और भड़क गया। वे कहते हैं, “उसका इलाज करूंगा… अब मेरे बस की बात नहीं है।” पास खड़ा एक व्यक्ति कहता है, “छोड़ो रहने दो।” इस पर, विधायक जवाब देते हैं, “कोई बात नहीं, मर जाएगा साला… मेरा कहना नहीं मानेगा, उसका यही हाल होगा।”

वीडियो वायरल होने के बाद विपक्षी दलों ने इस पर प्रतिक्रिया शुरू कर दी है। कुछ का कहना है कि अवैध निर्माण के खिलाफ सख्त कार्रवाई जरूरी है, लेकिन जनप्रतिनिधियों को अपनी भाषा और व्यवहार में संयम बरतना चाहिए। वहीं, कुछ लोग विधायक के समर्थन में खड़े होकर कहते हैं कि नगर निगम की लापरवाही के कारण ही इलाके में बार-बार ऐसी घटनाएँ हो रही हैं।

यह भी पढ़े : ‘कौ-कौ करता है…’ लोकसभा में अमित शाह को आया गुस्सा, बोल गए आपत्तिजनक शब्द; रिजिजू बोले- गलती से निकल गया

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें