मतदाता अधिकार यात्रा पर भाजपा मंत्री का बड़ा प्रहार, बोले- ‘कंस की तरह इनका भी नाश होगा’

Bihar Politics : SIR के विरोध में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव समेत महागठबंधन के कई नेता वोटर अधिकार यात्रा शुरू कर रहे हैं। रोहतास जिले के डेहरी स्थित सुअरा हवाई अड्डे से रविवार को इस यात्रा की शुरुआत होगी। वहीं, वोटर अधिकार यात्रा को लेकर गिरिराज सिंह से तंज कसा है।

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की इस यात्रा पर कहा कि ये लोग कंस की राह पर चल रहे हैं। जन्माष्टमी के अवसर पर मैं कहूंगा कि कंस का नाश कृष्ण ने किया। यहां भी कुछ कंस है और जन्माष्टमी के अवसर पर उसका नाश निश्चित है।

राहुल गांधी और तेजस्वी यादव समेत महागठबंधन के कई नेता वोटर अधिकार यात्रा शुरू कर रहे हैं जिसका उद्देश्य मतदाता अधिकारों की रक्षा करना है। रोहतास जिले से शुरू हो रही इस यात्रा पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तंज कसते हुए इसे कंस की राह बताया है। वहीं जीतन राम मांझी ने इसे पत्थर पर सिर पटकने जैसा कहा है।

राहुल-तेजस्वी की वोटर अधिकार यात्रा में शामिल होने के लिए कई नेता पहुंच रहे हैं। वहीं, इस यात्रा को लेकर कई नेताओं की प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है।

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने मतदाता अधिकार यात्रा पर कहा कि आप लोग इस यात्रा को महत्व दे रहे हैं, लेकिन ये यात्रा नहीं है। ये पत्थर पर सिर पटकने जैसा है। राहुल गांधी यह यात्रा किसलिए कर रहे हैं? वे क्या चाहते हैं? कि 10-15 लाख लोग जो मर चुके हैं और जिनके नाम वोटर लिस्ट में हैं, उनके नाम न हटाए जाएं?

यह भी पढ़े : Bihar Politics : प्रशांत किशोर की जन सुराज में शामिल हुए भाजपा नेता के बेटे, JDU को होगा नुकसान

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें