कासगंज घटना में भाजपा नेता शामिल, इसलिए नहीं बोल रहे योगी जी: अजय राय

  • दुष्कर्म पीड़िता के परिवार से मिले यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष।
  • गैंगरेप के आरोपियों को दी जाए फांसी की सजा, फास्ट ट्रैक कोर्ट में चले मुकद्दमा।

कासगंज। कासगंज में हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले में अब सियासत तेज हो गई है, मामले में भाजपा नेता की गिरफ्तारी होने के बाद अब विपक्ष योगी सरकार पर हमलावर है। बुधवार को यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री अजय राय कासगंज पहुंचे और उन्होंने पीड़िता के परिवार से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पीड़िता के परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिया तथा योगी और मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा, अजय राय के आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन ने कड़ा बंदोबस्त किया था , पुलिस अलर्ट मोड़ पर रही।

दुष्कर्म पीड़िता की मां ने अजय राय से कहा कि सरकार और जिला प्रशासन सहयोग नहीं कर रहा है, साथ ही पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि उन्हें पीड़ित परिवार से मिलने से रोका जा रहा है। कासगंज की घटना पर बोलते हुए अजय राय ने कहा कि कासगंज की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है , लेकिन सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ इस घटना पर नहीं बोलेंगे , उसका कारण ये है कि इस घटना में भाजपा नेता शामिल है। भाजपा सरकार ने उत्तर प्रदेश को रेपिस्ट प्रदेश बना दिया है, सरकार प्रदेश की जनता को मंदिर, मस्जिद के नाम पर उलझा कर रखे हुए है। भाजपा सरकार का केवल एक ही काम है कि मंदिर और मस्जिद का बंटवारा करके हिंदू मुस्लिम झगड़े करवाए जाएं। सीएम योगी न बनारस की घटना पर बोलते हैं और न कासगंज तथा बस्ती की घटना पर अपना मुंह खोलते हैं। ये सरकार पूंजी पतियों की सरकार है, जो अपने उद्योगपति मित्रों को फायदा पहुंचाने के लिए कार्य कर रही है। योगी जी को इस्तीफा देकर वापस मठ में चला जाना चाहिए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर